ETV Bharat / state

जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह से मिले सीएम धामी, रक्षामंत्री को दी जन्मदिन की बधाई

पुष्कर सिंह धामी सीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली दौर पर हैं. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. सीएम ने राजनाथ सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. इसके साथ ही सीएम धामी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है.

CM धामी ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात
CM धामी ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 10:00 PM IST

देहरादून: शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली पहुंचे. आज शनिवार को सीएम ने पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उसके बाद सीएम धामी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही सीएम ने उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने की कामना की.

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री से मिले सीएम धामी

वहीं, दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के अंतर्गत हरिद्वार से हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई सेवाएं प्रदान किए जाने हेतु हेलीपोर्ट बनाए जाने के लिए भारत हैवी इलैक्ट्रिकल लिमिटेड की भूमि राज्य सरकार को निःशुल्क उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार धार्मिक आस्था का केन्द्र बिन्दु होने के कारण प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में तीर्थयात्री और सैलानी आते हैं. क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के अंतर्गत हरिद्वार से हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई सेवाएं प्रदान किये जाने हेतु हेलीपोर्ट बनाये जाने के लिए भेल की भूमि की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से उक्त चयनित भूमि राज्य सरकार को निःशुल्क उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.

साथ ही, दिल्ली में सीएम तीरथ सिंह रावत ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भी मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में किसानों की आय में वृद्धि के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति और पीएम मोदी से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर चर्चा

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से हिमालयी एवं पूर्वोत्तर राज्यों के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के CSISAC (Componant-I) में अनुमन्य अनुदान को 20 प्रतिशत के स्थान पर 40 प्रतिशत करवाने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य की सहकारी संस्थाएं ऋण धनराशि वहन करने में समर्थ हो सकेंगी. इससे सहकारी समितियों को व्यवसायिक इकाई के रूप में स्थापित किया जाने में मदद मिलेगी.

दिल्ली में पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री ने कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र के सहयोग से राज्य में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार किया गया है. प्रदेश में वर्तमान में कोविड पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया गया है.

संभावित तीसरी लहर को देखते हुए विशेषकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सारी तैयारी की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स ऋषिकेश उत्तराखंड को केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण देन है. कोविड से लड़ाई में इसकी बड़ी भूमिका रही है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिले सीएम धामी

वहीं, सीएम ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य के सर्वांगीण विकास में अमूल्य सहयोग प्रदान किया जाता रहा है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को राज्य की शैक्षिक उपलब्धियों से अवगत कराते हुए बताया कि राज्य को शिक्षा से सम्बन्धित सतत् विकास लक्ष्य रिपोर्ट 2020-21 में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है तथा राज्य को फ्रंट रनर (Front Runner) राज्यों में सम्मिलित किया गया है.

राज्य सरकार द्वारा कुछ महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2021-22 के बजट में सम्मिलित किया गया है. जिसमें केन्द्र का महत्वपूर्ण सहयोग अपेक्षित है. इनमें विद्यालयों में वर्चुअल क्लासरूम (Virtual Classroom) की स्थापना, विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम (Smart Classroom) की स्थापना, आकांक्षी जनपदों के बच्चों के लिए ई-टेबलेट (e-tablet), शिक्षकों की रियल टाइम उपस्थिति अनुश्रवण प्रणाली (Teachers:Real Time Attendance Monitoring System), छात्र-छात्राओं हेतु स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम (Spoken English Programme), वर्चुअल रियलिटी लैब (Virtual Reality Lab), डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy), डिजिटल माइक्रोस्कोप (Digital Microscope) और प्रारंभिक स्तर पर विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित के विकास के लिए कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्याहन भोजना योजना के अन्तर्गत आच्छादित कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं की प्रोटीन/आयरन/कैलोरी की आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मोटा अनाज सब्सिडी के आधार पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए. ताकि छात्र छात्राओं के पोषण स्तर सुधार के साथ ही स्थानीय कास्तकारों को भी इसका लाभ मिल सकें.

देहरादून: शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली पहुंचे. आज शनिवार को सीएम ने पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उसके बाद सीएम धामी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही सीएम ने उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने की कामना की.

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री से मिले सीएम धामी

वहीं, दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के अंतर्गत हरिद्वार से हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई सेवाएं प्रदान किए जाने हेतु हेलीपोर्ट बनाए जाने के लिए भारत हैवी इलैक्ट्रिकल लिमिटेड की भूमि राज्य सरकार को निःशुल्क उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार धार्मिक आस्था का केन्द्र बिन्दु होने के कारण प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में तीर्थयात्री और सैलानी आते हैं. क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के अंतर्गत हरिद्वार से हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई सेवाएं प्रदान किये जाने हेतु हेलीपोर्ट बनाये जाने के लिए भेल की भूमि की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से उक्त चयनित भूमि राज्य सरकार को निःशुल्क उपलब्ध कराने का अनुरोध किया.

साथ ही, दिल्ली में सीएम तीरथ सिंह रावत ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भी मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में किसानों की आय में वृद्धि के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति और पीएम मोदी से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर चर्चा

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से हिमालयी एवं पूर्वोत्तर राज्यों के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के CSISAC (Componant-I) में अनुमन्य अनुदान को 20 प्रतिशत के स्थान पर 40 प्रतिशत करवाने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य की सहकारी संस्थाएं ऋण धनराशि वहन करने में समर्थ हो सकेंगी. इससे सहकारी समितियों को व्यवसायिक इकाई के रूप में स्थापित किया जाने में मदद मिलेगी.

दिल्ली में पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री ने कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र के सहयोग से राज्य में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार किया गया है. प्रदेश में वर्तमान में कोविड पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया गया है.

संभावित तीसरी लहर को देखते हुए विशेषकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सारी तैयारी की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स ऋषिकेश उत्तराखंड को केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण देन है. कोविड से लड़ाई में इसकी बड़ी भूमिका रही है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिले सीएम धामी

वहीं, सीएम ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य के सर्वांगीण विकास में अमूल्य सहयोग प्रदान किया जाता रहा है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को राज्य की शैक्षिक उपलब्धियों से अवगत कराते हुए बताया कि राज्य को शिक्षा से सम्बन्धित सतत् विकास लक्ष्य रिपोर्ट 2020-21 में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है तथा राज्य को फ्रंट रनर (Front Runner) राज्यों में सम्मिलित किया गया है.

राज्य सरकार द्वारा कुछ महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2021-22 के बजट में सम्मिलित किया गया है. जिसमें केन्द्र का महत्वपूर्ण सहयोग अपेक्षित है. इनमें विद्यालयों में वर्चुअल क्लासरूम (Virtual Classroom) की स्थापना, विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम (Smart Classroom) की स्थापना, आकांक्षी जनपदों के बच्चों के लिए ई-टेबलेट (e-tablet), शिक्षकों की रियल टाइम उपस्थिति अनुश्रवण प्रणाली (Teachers:Real Time Attendance Monitoring System), छात्र-छात्राओं हेतु स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम (Spoken English Programme), वर्चुअल रियलिटी लैब (Virtual Reality Lab), डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy), डिजिटल माइक्रोस्कोप (Digital Microscope) और प्रारंभिक स्तर पर विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित के विकास के लिए कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्याहन भोजना योजना के अन्तर्गत आच्छादित कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं की प्रोटीन/आयरन/कैलोरी की आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मोटा अनाज सब्सिडी के आधार पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए. ताकि छात्र छात्राओं के पोषण स्तर सुधार के साथ ही स्थानीय कास्तकारों को भी इसका लाभ मिल सकें.

Last Updated : Jul 10, 2021, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.