देहरादून: देश के प्रथम सीडीएस जनरल दिवंगत बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. जिसके बाद कर्नल विजय रावत ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है.
दिल्ली में चुनावी माहौल के दौरान हुई मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि विजय रावत जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस कयास पर अब मुहर लग गई है. उन्होंने उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली.
-
आज दिल्ली में देश के प्रथम CDS और उत्तराखण्ड के अभिमान स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी के भाई कर्नल विजय रावत जी से भेंट की। बिपिन रावत जी व उनके परिवार द्वारा की गई राष्ट्रसेवा को हमारा नमन है। मैं सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखण्ड बनाने हेतु कार्य करता रहूंगा। pic.twitter.com/iACim4sNqG
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज दिल्ली में देश के प्रथम CDS और उत्तराखण्ड के अभिमान स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी के भाई कर्नल विजय रावत जी से भेंट की। बिपिन रावत जी व उनके परिवार द्वारा की गई राष्ट्रसेवा को हमारा नमन है। मैं सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखण्ड बनाने हेतु कार्य करता रहूंगा। pic.twitter.com/iACim4sNqG
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 19, 2022आज दिल्ली में देश के प्रथम CDS और उत्तराखण्ड के अभिमान स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी के भाई कर्नल विजय रावत जी से भेंट की। बिपिन रावत जी व उनके परिवार द्वारा की गई राष्ट्रसेवा को हमारा नमन है। मैं सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखण्ड बनाने हेतु कार्य करता रहूंगा। pic.twitter.com/iACim4sNqG
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 19, 2022
कर्नल विजय रावत का मानना है कि उनकी विचारधारा पूरी तरह से बीजेपी से मिलती है. उन्हें राज्य के लिए सीएम धामी का विजन पसंद है. ये वैसा ही विजन है जो उनके भाई दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के दिमाग में था. बीजेपी की भी यही सोच है. विजय रावत इससे पहले भी कह चुके हैं कि यदि वो पार्टी में शामिल होते हैं और पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती है तो वो चुनाव भी लड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंः अधूरे रह गए CDS बिपिन रावत के ये सपने, रिटायरमेंट के बाद था ये प्लान
बता दें कि बीते साल 8 दिसंबर 2021 को सीडीएस जनरल बिपिन रावत तमिलनाडु के IAF's Mi-17V5 हेलिकॉप्टर से उटी के करीब वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. उसी दौरान उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 14 लोगों सवार थे, जिनकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ेंः यादों में CDS रावत: उत्तराखंड में पलायन को लेकर ETV भारत से जताई थी चिंता, रोकने का बताया था ये उपाय