देहरादून: धामी 2.0 सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर देहरादून में वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 'एक साल नई मिसाल' पुस्तक का विमोचन किया गया. इस पुस्तक के माध्यम से सरकार ने अपने इस साल में किए गए कामों का बखान किया. कार्यक्रम में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज के ही दिन उत्तराखंड की जनता ने मिथक तोड़ते हुए उन्हें दोबारा काम करने का अवसर दिया था.
एक साल पूरा होने पर सीएम धामी ने क्या कहा: सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की राजनीति में पहली बार ऐसा हुआ जब जनता ने किसी दल को दोबारा काम करने का मौका दिया हो. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि इस प्रदेश का विकास कौन कर सकता है. एक साल पहले जो जीत मिली थी वो प्रदेश की जनता की जीत थी. जनता के सपनों की जीत थी. उत्तराखंड की जनता ने कामों को देखा और परखा है. सीएम धामी ने कहा कि इस एक साल को प्रदेश के लिए समर्पित किया है. उन्होंने कहा हम पूर्ण रूप से अपने मनोरथ में सफल न हुए हों, लेकिन हमारा लक्ष्य तय है. यही वजह है कि जनता ने हमें अपना पूरा समर्थन दिया है.
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. एक साल का कार्यकाल मूल्यांकन के लिए बहुत कम होता है, लेकिन इस एक साल में सरकार ने कई बड़े कार्य किए हैं. जनता के वादे को धरातल पर उतारने का काम किया है. यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार होते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को डरा धमकाकर, प्रलोभल देकर धर्मांतरण कराया जाता है, जिस पर लगाम लगाने के लिए धर्मांतरण कानून लाया गया है.
-
LIVE: राज्य सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास पुस्तिका का विमोचन एवं अन्य आयोजित कार्यक्रम
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/xiG0UeymHg
">LIVE: राज्य सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास पुस्तिका का विमोचन एवं अन्य आयोजित कार्यक्रम
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 23, 2023
https://t.co/xiG0UeymHgLIVE: राज्य सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास पुस्तिका का विमोचन एवं अन्य आयोजित कार्यक्रम
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 23, 2023
https://t.co/xiG0UeymHg
सीएम धामी ने कहा सरकार की प्राथमिकता राज्यहित है. उन्होंने कहा कि ये धामी सरकार है, न रुकेगी और न झुकेगी. उन्होंने कहा अगर झुकने की नौबत आई तो सरकार केवल जनता के सामने झुकेगी. पिछले एक सालों के भीतर कई परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं. सीएम धामी ने पूर्णागिरि मेले में हुए हादसे पर दुख भी जताया.
ये रही बड़ी घोषणाएं:
- सीएम धामी ने प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवाओं को रोडवेज की बसों में 50 फीसदी की छूट देने की घोषणा की.
- स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की मांग को देखते हुए हल्द्वानी को उच्चीकृत करते हुए खेल विश्वविद्यालय बनाने की बात भी सीएम धामी ने कही.
- सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना को प्रारंभ किया जाएगा.
- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिन गांवों की आबादी 250 है, वहां पर भी पक्की सड़कें बनाई जाएंगी.
- श्रमिकों के बच्चों के लिए चलते फिरते स्कूल प्रारंभ किये जाएंगे.
- उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत के संवर्धन और विकास के लिए तमाम लोकपर्वों को पहचान दिलाई जाएगी. जिसके लिए समिति बनाकर नीति बनाई जाएगी.