ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जहां दिखे भ्रष्टाचार तुरंत करें शिकायत, CM धामी ने लॉन्च किया एप- 1064 - corruption free uttarakhand app launched

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में विजिलेंस विभाग द्वारा निर्मित एप भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड- 1064 का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एप का क्रियान्वयन मजबूती से किया जाए.

CM Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 2:39 PM IST

देहरादून: भ्रष्टाचारियों पर सख्त कारवाई करने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिकायत का समयबद्धता से निस्तारण करने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड एप- 1064 लॉन्च किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि इस एप का क्रियान्वयन मजबूती से किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एप पर जो भी शिकायतें आती हैं, उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए. यदि किसी शिकायतकर्ता की शिकायत विजिलेंस से संबंधित नहीं है, तो उसे सीएम हेल्पलाइन एवं संबंधित विभाग को भेजा जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई, उसके स्टेटस अपडेट की पूरी जानकारी उन्हें मिले. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सतर्कता विभाग के दो इंस्पेक्टरों को विवेचना करने के लिए टैबलेट भी प्रदान किये. सतर्कता विभाग के अन्य कार्मिकों को भी विवेचना के लिए टैबलेट दिये जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर सख्त कारवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में नौकरशाही में बदलाव को लेकर एक्सरसाइज, शासन से लेकर जिलों तक में जिम्मेदारियां होंगी तय

सीएम धामी ने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के सिद्धान्त पर कार्य किये जाएं. जन समस्याओं का समाधान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने निदेशक सतर्कता को निर्देश दिये कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड एप- 1064 का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए. निदेशक सतर्कता अमित सिन्हा ने जानकारी दी कि 1064 नम्बर पर एप के माध्यम से एवं फोन से कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है. यह नम्बर भारत सरकार से प्राप्त है. एप के माध्यम से प्रत्येक शिकायत रजिस्टर होगी, जिसका पूरा डाटा सुरक्षित रखा जायेगा. शिकायतकर्ता की पूरी गोपनीयता रखी जायेगी. यह एप हिन्दी एवं अंग्रेजी दानों भाषाओं में है.

देहरादून: भ्रष्टाचारियों पर सख्त कारवाई करने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिकायत का समयबद्धता से निस्तारण करने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड एप- 1064 लॉन्च किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि इस एप का क्रियान्वयन मजबूती से किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एप पर जो भी शिकायतें आती हैं, उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए. यदि किसी शिकायतकर्ता की शिकायत विजिलेंस से संबंधित नहीं है, तो उसे सीएम हेल्पलाइन एवं संबंधित विभाग को भेजा जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई, उसके स्टेटस अपडेट की पूरी जानकारी उन्हें मिले. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सतर्कता विभाग के दो इंस्पेक्टरों को विवेचना करने के लिए टैबलेट भी प्रदान किये. सतर्कता विभाग के अन्य कार्मिकों को भी विवेचना के लिए टैबलेट दिये जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर सख्त कारवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में नौकरशाही में बदलाव को लेकर एक्सरसाइज, शासन से लेकर जिलों तक में जिम्मेदारियां होंगी तय

सीएम धामी ने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के सिद्धान्त पर कार्य किये जाएं. जन समस्याओं का समाधान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने निदेशक सतर्कता को निर्देश दिये कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड एप- 1064 का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए. निदेशक सतर्कता अमित सिन्हा ने जानकारी दी कि 1064 नम्बर पर एप के माध्यम से एवं फोन से कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है. यह नम्बर भारत सरकार से प्राप्त है. एप के माध्यम से प्रत्येक शिकायत रजिस्टर होगी, जिसका पूरा डाटा सुरक्षित रखा जायेगा. शिकायतकर्ता की पूरी गोपनीयता रखी जायेगी. यह एप हिन्दी एवं अंग्रेजी दानों भाषाओं में है.

Last Updated : Apr 8, 2022, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.