देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में राज्य संपत्ति विभाग की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य किये जा रहे हैं, उन्हें सुनियोजित तरीके से किया जाए, जिससे कम खर्चे में अधिक आउटपुट मिले. राज्य की आर्थिकी बढ़ाने के लिए विभागों को सुनियोजित प्लानिंग करनी होगी.
उन्होंने कहा कि विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए जो भी नई योजनाएं बन रही हैं, उनमें कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 में उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती मनाएगा. उत्तराखंड को देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए सभी विभागों को कार्यों में तेजी के साथ आपसी समन्वय से कार्य करना होगा.
पढ़ें: ग्राफिक एरा में विज्ञान एवं तकनीकी कांग्रेस का आयोजन, सीएम धामी ने किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों कि गुणवत्ता खराब होने पर संबधितों पर सख्त कारवाई की जाएगी. उन्होंने राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि एकीकृत पैटर्न पर कार्य किए जाएं. राज्य संपत्ति विभाग के प्रस्तुतीकरण से मुख्यमंत्री नाखुश थे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रस्तुतीकरण सूक्ष्म व स्पष्ट हों और धरातल पर आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किये जाएं.