देहरादून: राजधानी देहरादून में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के सातवें संस्करण(International Film Festival begins in Dehradun) का आगाज हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सिल्वर सिटी में सातवें देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रतिभाग कर फेस्टिवल का शुभारंभ(CM Dhami inaugurated the film festival ) किया. 11 से 13 नवंबर तक चलने वाले इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों को बढ़ावा देने के चलते - कमर्शियल फिल्म सहित लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री व एल्बम फिल्मों को स्क्रीनिंग कर प्रदर्शित किया जाएगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा राज्य में बड़ी संख्या में फिल्म निर्माता शूटिंग के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं. फिल्म निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में फिल्मकारों के हित में फिल्मांकन की स्वीकृति के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करायी गई है. अब एक सप्ताह में फिल्मांकन की स्वीकृति प्रदान की जा रही है.
![Dehradun International Film Festival](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-05-film-festival-vis-7211404_11112022221931_1111f_1668185371_889.jpg)
पढे़ं- CM धामी बोले- न्याय दिलाने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास, त्रिवेंद्र रावत ने की ये अपील
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखण्ड आने वाले समय में फिल्म मेकर्स का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनेगा. उन्होंने कहा आने वाले समय में देहरादून- दिल्ली एलिवेटेड एक्सप्रेस वे से दिल्ली से देहरादून का सफर महज दो से ढाई घंटे में किया जा सकेगा. उत्तराखण्ड अध्यात्म व योग की धरती है. प्रदेश का लगभग 70 प्रतिशत भूभाग प्राकृतिक सुंदरता व वनों से घिरा हुआ है जो फिल्मांकन के लिये अनुकूल है.
![Dehradun International Film Festival](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-05-film-festival-vis-7211404_11112022221931_1111f_1668185371_270.jpg)
फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजेश शर्मा ने बताया फेस्टिवल में फिल्म निर्माता एवं निर्देशक मधुर भंडारकर, रोहित बॉस रॉय, बिजेंद्र काला, करण प्रधान, शाहिद माल्या, रूपा गांगुली, दीपिका चिखलिया, एहसान कुरैशी ने शिरकत की है. साथ ही फेस्टिवल की शुरुआत पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव के विश्व कप जीतने पर आधारित फिल्म 83 से की गई है. तीन दिवसीय फेस्टिवल में पहली बार टैलेंट हंट का भी आयोजन किया जाएगा.
![Dehradun International Film Festival](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-05-film-festival-vis-7211404_11112022221931_1111f_1668185371_321.jpg)
पढे़ं- सीतावनी पर्यटन जोन में जिप्सियों की संख्या सीमित करने की मांग, ग्रामीणों ने DFO को सौंपा ज्ञापन
राजेश शर्मा ने कहा देवभूमि उत्तराखंड में कला और कलाकारों की कमी नहीं है. यहां जो प्रतिभाएं हैं, उनको एक मंच मिल सके, इसलिए हर साल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा. जिसमें बॉलीवुड की नामी हस्तियां शामिल हो रही हैं. सातवां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अगले तीन दिनों तक चलेगा. इस दौरान कई शॉट्स फिल्म दिखाई जाएंगी.