ETV Bharat / state

G20 Summit: सीएम धामी ने जी 20 समिट तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक - उत्तराखंड में G20 समिट को लेकर बैठक

G20 सम्मेलन की दो महत्वपूर्ण बैठकें उत्तराखंड में होनी हैं. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. आज सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ इसे लेकर बैठक की. सीएम ने अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली.

G20 summit:
सीएम धामी ने जी 20 समिट तैयारियों को लेकर की बैठक
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 1:42 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 1:56 PM IST

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में जी 20 समिट की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों से जी 20 समिट को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली. साथ ही सीएम धामी ने जी 20 समिट को लेकर किये जा रहे कामों में तेजी लाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये.

बता दें G20 सम्मेलन (G20 Summit) की दो महत्वपूर्ण बैठकें उत्तराखंड ( Two meetings of G20 in Uttarakhand) में होनी हैं. जिनमें से पहली G20 की एंटी करप्शन (Anti corruption meeting of G20 in Uttarakhand) बैठक है. इसके बाद अर्बन डेवलपमेंट से जुड़ी बैठक भी उत्तराखंड में होगी. G-20 की महत्वपूर्ण बैठक ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन (G20 meeting at Rishikesh Parmarth Niketan) में होनी है. इसके बाद जून में अर्बन डेवलपमेंट पर भी एक महत्वपूर्ण बैठक उत्तराखंड में प्रस्तावित है.
पढ़ें- G-20 के LOGO और रंग बिरंगी लाइटों से जगमग हुआ जागेश्वर धाम

उत्तराखंड में होने वाली इन बैठकों से प्रदेश को अपनी संस्कृति, विचारों एवं सामाजिक पहचान को विदेश तक पहुंचाने का व्यापक मंच मिलेगा. उन्होंने इसे स्थानीय संस्कार, व्यवहार, सभ्यता, प्रबंधन, लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार का सुनहरा अवसर बताया. सीएम धामी ने कहा जी-20 की बैठक के लिए उत्तराखंड को चुनना बेहद ही गौरवमई और बड़ी उपलब्धि का विषय है. उन्होंने कहा यह मेजबानी मिलना उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है. इससे राज्य को विश्व स्तर पर नई पहचान मिलेगी. यही कारण है कि सीएम धामी गंभीरता से जी20 समिट की तैयारियों पर पर जोर दे रही है

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में जी 20 समिट की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों से जी 20 समिट को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली. साथ ही सीएम धामी ने जी 20 समिट को लेकर किये जा रहे कामों में तेजी लाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये.

बता दें G20 सम्मेलन (G20 Summit) की दो महत्वपूर्ण बैठकें उत्तराखंड ( Two meetings of G20 in Uttarakhand) में होनी हैं. जिनमें से पहली G20 की एंटी करप्शन (Anti corruption meeting of G20 in Uttarakhand) बैठक है. इसके बाद अर्बन डेवलपमेंट से जुड़ी बैठक भी उत्तराखंड में होगी. G-20 की महत्वपूर्ण बैठक ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन (G20 meeting at Rishikesh Parmarth Niketan) में होनी है. इसके बाद जून में अर्बन डेवलपमेंट पर भी एक महत्वपूर्ण बैठक उत्तराखंड में प्रस्तावित है.
पढ़ें- G-20 के LOGO और रंग बिरंगी लाइटों से जगमग हुआ जागेश्वर धाम

उत्तराखंड में होने वाली इन बैठकों से प्रदेश को अपनी संस्कृति, विचारों एवं सामाजिक पहचान को विदेश तक पहुंचाने का व्यापक मंच मिलेगा. उन्होंने इसे स्थानीय संस्कार, व्यवहार, सभ्यता, प्रबंधन, लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार का सुनहरा अवसर बताया. सीएम धामी ने कहा जी-20 की बैठक के लिए उत्तराखंड को चुनना बेहद ही गौरवमई और बड़ी उपलब्धि का विषय है. उन्होंने कहा यह मेजबानी मिलना उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है. इससे राज्य को विश्व स्तर पर नई पहचान मिलेगी. यही कारण है कि सीएम धामी गंभीरता से जी20 समिट की तैयारियों पर पर जोर दे रही है

Last Updated : Jan 25, 2023, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.