देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर धामी सरकार का गठन हुआ है. ऐसे में इस पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा में एक बार फिर संसदीय कार्यों के लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. वहीं, उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विभागों से संबंधित सभी सवालों, विधायी कार्यों और संसदीय कार्यों के लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को जिम्मेदारी नियुक्त किया है.
वहीं, इस सत्र से पहले 28 मार्च यानी आज को विधानमंडल की बैठक भी बुलाई गई है. उत्तराखंड सरकार में संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी विधान मंडल दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में शाम 8 बजे आहूत की गई है. इस बैठक में 29 तारीख से प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सभी मंत्री एवं विधायकों को आमंत्रित किया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में आज से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, बनाए गए 1333 केंद्र
बता दें कि नए वित्तीय वर्ष में राज्य के खर्च के लिए बजट को विधानसभा से अनुमोदन मिलना आवश्यक है. कम समय देखते हुए मंत्रिमंडल ने पूर्ण बजट के स्थान पर चार माह के लिए लेखानुदान लाने का निर्णय लिया. विधानसभा सत्र में लेखानुदान पर मुहर लगाई जाएगी. वहीं, इस बार ऋतु खंडूड़ी उत्तराखंड विधानसभा के पांचवें अध्यक्ष के रूप में चुनी गईं हैं, उन्होंने भाजपा के प्रेमचंद अग्रवाल का स्थान लिया है.