ETV Bharat / state

ईको टास्क फोर्स को मिली गाड़ियां और मोटरसाइकिल, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

ईको टास्क फोर्स को सीएम धामी ने सौगात दी है. सीएम धामी ने ईको टास्क फोर्स के लिए 2 बोलेरो पिकअप और 10 मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. ईको टास्क फोर्स लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही है.

Etv Bharat
ईको टास्क फोर्स को मिली गाड़ियां और मोटरसाइकिल
author img

By

Published : May 4, 2023, 3:03 PM IST

ईको टास्क फोर्स को मिली गाड़ियां और मोटरसाइकिल

देहरादून: पर्यावरण संरक्षण में ईको टास्क फोर्स एक अहम भूमिका निभाती है. कई बार संसाधनों की कमी होने के चलते इस फोर्स को तमाम दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईको टास्क फोर्स को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल राइफल्स की ईको टास्क फोर्स को सौगात देते हुए बोलेरो गाड़ियां और मोटरसाइकिल दी है. जिसका खुद सीएम ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

उत्तराखंड बागवानी विभाग ने दो बोलेरो पिकअप और 10 मोटरसाइकिल को 127वीं ईको टास्क फोर्स को सौंपा है. यह टास्क फोर्स पिछले 40 सालों से परिस्थितिक संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही है. प्रादेशिक सेना की अग्रणी परिस्थितिक टास्क फोर्स है. जिसके लिए इन 10 मोटरसाइकिलों और 2 बोलेरो पिकअप को सीएम धामी ने फ्लैग ऑफ कर रवाना किया. मुख्यमंत्री धामी ने ईको टास्क फोर्स के प्रयासों की सराहना करते हुए पर्यावरण की रक्षा के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में 11 हजार हेक्टेयर से ज्यादा वन क्षेत्र पर धार्मिक स्थल के नाम पर अतिक्रमण, 200 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई

मुख्यमंत्री पुष्कर ने बागवानी विभाग का धन्यवाद भी दिया. साथ ही उनके योगदान के लिए हीरो मोटोकॉर्प के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही सीएम ने कहा आबोहवा को शुद्ध करने और पर्यावरण को अच्छा बनाने में इको टास्क फोर्स का बड़ा योगदान है. बता दें 127 वीं ईको टास्क फोर्स दूरदराज के इलाकों में काम करती है. अवैध खनन अवैध शिकार और वनों की कटाई को रोकने में सहायक रही है. इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा ईको टास्क फोर्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तराखण्ड में सराहनीय कार्य किया जा रहा है. वृक्षारोपण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियां इनके द्वारा राज्य में की जा रही है.

ईको टास्क फोर्स को मिली गाड़ियां और मोटरसाइकिल

देहरादून: पर्यावरण संरक्षण में ईको टास्क फोर्स एक अहम भूमिका निभाती है. कई बार संसाधनों की कमी होने के चलते इस फोर्स को तमाम दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईको टास्क फोर्स को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल राइफल्स की ईको टास्क फोर्स को सौगात देते हुए बोलेरो गाड़ियां और मोटरसाइकिल दी है. जिसका खुद सीएम ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

उत्तराखंड बागवानी विभाग ने दो बोलेरो पिकअप और 10 मोटरसाइकिल को 127वीं ईको टास्क फोर्स को सौंपा है. यह टास्क फोर्स पिछले 40 सालों से परिस्थितिक संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही है. प्रादेशिक सेना की अग्रणी परिस्थितिक टास्क फोर्स है. जिसके लिए इन 10 मोटरसाइकिलों और 2 बोलेरो पिकअप को सीएम धामी ने फ्लैग ऑफ कर रवाना किया. मुख्यमंत्री धामी ने ईको टास्क फोर्स के प्रयासों की सराहना करते हुए पर्यावरण की रक्षा के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में 11 हजार हेक्टेयर से ज्यादा वन क्षेत्र पर धार्मिक स्थल के नाम पर अतिक्रमण, 200 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई

मुख्यमंत्री पुष्कर ने बागवानी विभाग का धन्यवाद भी दिया. साथ ही उनके योगदान के लिए हीरो मोटोकॉर्प के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही सीएम ने कहा आबोहवा को शुद्ध करने और पर्यावरण को अच्छा बनाने में इको टास्क फोर्स का बड़ा योगदान है. बता दें 127 वीं ईको टास्क फोर्स दूरदराज के इलाकों में काम करती है. अवैध खनन अवैध शिकार और वनों की कटाई को रोकने में सहायक रही है. इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा ईको टास्क फोर्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तराखण्ड में सराहनीय कार्य किया जा रहा है. वृक्षारोपण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियां इनके द्वारा राज्य में की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.