ETV Bharat / state

दूनवासियों को एक फोन कॉल पर घर बैठे मिलेंगी सुविधाएं, लॉन्च हुई ये योजना - Apni Sarkar Citizen Services At Your Doorstep

सीएम धामी ने आज 'अपणि सरकार नागरिक सेवाएं आपके द्वार' योजना का फ्लैग ऑफ किया. इस योजना को अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देहरादून के 100 वार्डो में चलाया जा रहा है.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
दूनवासियों को एक फोन कॉल पर घर बैठे मिलेंगी सुविधा
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 9:47 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य सरकार ने देहरादून के नागरिकों के लिए एक बड़ी योजना की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को 'अपणि सरकार' नागरिक सेवाएं आपके द्वार योजना का फ्लैग ऑफ किया. इस योजना के तहत दून वासियों को मात्र एक फोन कॉल पर अपणि सरकार पोर्टल की नागरिक सेवाएं उनके घर पर मिलेगी.

इस योजना का फ्लैग ऑफ करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा देहरादून वासियों को उनके घर पर जाकर जन सेवा केंद्र के जरिए सेवाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर इसकी शुरुआत की गई है. यह योजना देहरादून शहर के 100 वार्डो में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है. इस योजना के तहत नजदीकी सीएससी केंद्र के संचालक, जनता के घर जाकर सेवा उपलब्ध कराएंगे. ऐसे में इस योजना के सफल होने के बाद जल्द ही राज्य के अन्य शहरों में भी इस योजना की शुरुआत की जाएगी. सीएम ने कहा राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि नागरिक सेवाओं का लाभ आसानी से जनता को उनके घर पर ही मिल जाए. इसके लिए अभी तक 575 सेवाएं ऑनलाइन रूप से 'अपणि सरकार पोर्टल' के जरिए दी जा रही हैं.

पढे़ं- बीजेपी के संपर्क में कांग्रेस के कई MLA, पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का बड़ा बयान

सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के तहत आईटीडीए ने 'डोर स्टेप डिलीवरी' के लिए सीएससी-एसपीवी को जिम्मेदारी सौंपी है. यही नहीं, देहरादून शहर के सीएससी संचालकों का पुलिस वेरिफिकेशन के करने के बाद पहचान-पत्र भी जारी किया गया है. ऐसे में सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए जनता, टोल फ्री नंबर 18009110007 पर फोन कर सकते हैं. फोन के बाद सीएससी से कर्मचारी, उस व्यक्ति के घर जाएगा, और वहीं पर ही ऑनलाइन आवेदन करेगा.

देहरादून: उत्तराखंड राज्य सरकार ने देहरादून के नागरिकों के लिए एक बड़ी योजना की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को 'अपणि सरकार' नागरिक सेवाएं आपके द्वार योजना का फ्लैग ऑफ किया. इस योजना के तहत दून वासियों को मात्र एक फोन कॉल पर अपणि सरकार पोर्टल की नागरिक सेवाएं उनके घर पर मिलेगी.

इस योजना का फ्लैग ऑफ करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा देहरादून वासियों को उनके घर पर जाकर जन सेवा केंद्र के जरिए सेवाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर इसकी शुरुआत की गई है. यह योजना देहरादून शहर के 100 वार्डो में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है. इस योजना के तहत नजदीकी सीएससी केंद्र के संचालक, जनता के घर जाकर सेवा उपलब्ध कराएंगे. ऐसे में इस योजना के सफल होने के बाद जल्द ही राज्य के अन्य शहरों में भी इस योजना की शुरुआत की जाएगी. सीएम ने कहा राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि नागरिक सेवाओं का लाभ आसानी से जनता को उनके घर पर ही मिल जाए. इसके लिए अभी तक 575 सेवाएं ऑनलाइन रूप से 'अपणि सरकार पोर्टल' के जरिए दी जा रही हैं.

पढे़ं- बीजेपी के संपर्क में कांग्रेस के कई MLA, पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का बड़ा बयान

सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के तहत आईटीडीए ने 'डोर स्टेप डिलीवरी' के लिए सीएससी-एसपीवी को जिम्मेदारी सौंपी है. यही नहीं, देहरादून शहर के सीएससी संचालकों का पुलिस वेरिफिकेशन के करने के बाद पहचान-पत्र भी जारी किया गया है. ऐसे में सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए जनता, टोल फ्री नंबर 18009110007 पर फोन कर सकते हैं. फोन के बाद सीएससी से कर्मचारी, उस व्यक्ति के घर जाएगा, और वहीं पर ही ऑनलाइन आवेदन करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.