ETV Bharat / state

CM धामी ने बेघर लोगों को बांटा राशन, मलिन बस्तियों में टीकाकरण भी शुरू

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर क्रॉसिंग देहरादून में आवास विहीन लोगों को राशन किट और मास्क वितरित किए. इसके साथ ही मलिन बस्तियों में वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
Chief Minister Pushkar Singh Dhami
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 2:20 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की लहर अब कमजोर पड़ गई है. कोरोना से बचाव के लिए सरकार अभी भी सख्ती कर रही है. इसके साथ ही सरकार गरीब और मजबूर लोगों की मदद भी कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर क्रासिंग देहरादून में आवास विहीन लोगों को राशन किट और मास्क वितरित किए. यह राशन किट अक्षयपात्र फाउंडेशन के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आवास विहीन लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ भी किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा झुग्गी-झोपड़ी और मलिन बस्तियों में जाकर कोरोना टीकाकरण किया जाएगा.

CM धामी ने बेघर लोगों को बांटा राशन.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी चार माह में प्रदेश में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा. प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक कोविड टीकाकरण के लिए लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं. प्रदेश में टीकाकरण की गति में बहुत तेजी आई है. मलिन बस्तियों एवं झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले सभी लोगों का निर्धारित मानक के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा.

पढ़ें: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का उत्तराखंड दौरा, मिशन 2022 के फतह की तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए राज्य सरकार की पूरी तैयारी है. कोरोना के दौरान सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी सरकार को अच्छा सहयोग दिया जा रहा है.

जिलों में एक्टिव मरीजः उत्तराखंड में सबसे ज्यादा देहरादून में 191 मरीज एक्टिव हैं. इसके अलावा उधमसिंह में 31, पिथौरागढ़ में 58, चमोली में 52, रुद्रप्रयाग में 32, नैनीताल में 6, चंपावत में 26, हरिद्वार में 10, पौड़ी गढ़वाल में 15, उत्तरकाशी में 18, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 13 और टिहरी में सबसे कम 5 मरीज एक्टिव हैं.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 32,995 लोगों को वैक्सीन लगी है. वहीं अभीतक 45+ में 22,09,571 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12,57,046 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. प्रदेश में 18+ के 1,09,440 लोगों को दोनों वैक्सीन लग चुकी है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की लहर अब कमजोर पड़ गई है. कोरोना से बचाव के लिए सरकार अभी भी सख्ती कर रही है. इसके साथ ही सरकार गरीब और मजबूर लोगों की मदद भी कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर क्रासिंग देहरादून में आवास विहीन लोगों को राशन किट और मास्क वितरित किए. यह राशन किट अक्षयपात्र फाउंडेशन के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आवास विहीन लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ भी किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा झुग्गी-झोपड़ी और मलिन बस्तियों में जाकर कोरोना टीकाकरण किया जाएगा.

CM धामी ने बेघर लोगों को बांटा राशन.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी चार माह में प्रदेश में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा. प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक कोविड टीकाकरण के लिए लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं. प्रदेश में टीकाकरण की गति में बहुत तेजी आई है. मलिन बस्तियों एवं झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले सभी लोगों का निर्धारित मानक के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा.

पढ़ें: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का उत्तराखंड दौरा, मिशन 2022 के फतह की तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए राज्य सरकार की पूरी तैयारी है. कोरोना के दौरान सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी सरकार को अच्छा सहयोग दिया जा रहा है.

जिलों में एक्टिव मरीजः उत्तराखंड में सबसे ज्यादा देहरादून में 191 मरीज एक्टिव हैं. इसके अलावा उधमसिंह में 31, पिथौरागढ़ में 58, चमोली में 52, रुद्रप्रयाग में 32, नैनीताल में 6, चंपावत में 26, हरिद्वार में 10, पौड़ी गढ़वाल में 15, उत्तरकाशी में 18, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 13 और टिहरी में सबसे कम 5 मरीज एक्टिव हैं.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 32,995 लोगों को वैक्सीन लगी है. वहीं अभीतक 45+ में 22,09,571 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12,57,046 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. प्रदेश में 18+ के 1,09,440 लोगों को दोनों वैक्सीन लग चुकी है.

Last Updated : Aug 9, 2021, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.