देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की लहर अब कमजोर पड़ गई है. कोरोना से बचाव के लिए सरकार अभी भी सख्ती कर रही है. इसके साथ ही सरकार गरीब और मजबूर लोगों की मदद भी कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर क्रासिंग देहरादून में आवास विहीन लोगों को राशन किट और मास्क वितरित किए. यह राशन किट अक्षयपात्र फाउंडेशन के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आवास विहीन लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ भी किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा झुग्गी-झोपड़ी और मलिन बस्तियों में जाकर कोरोना टीकाकरण किया जाएगा.
पढ़ें: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का उत्तराखंड दौरा, मिशन 2022 के फतह की तैयारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए राज्य सरकार की पूरी तैयारी है. कोरोना के दौरान सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी सरकार को अच्छा सहयोग दिया जा रहा है.
जिलों में एक्टिव मरीजः उत्तराखंड में सबसे ज्यादा देहरादून में 191 मरीज एक्टिव हैं. इसके अलावा उधमसिंह में 31, पिथौरागढ़ में 58, चमोली में 52, रुद्रप्रयाग में 32, नैनीताल में 6, चंपावत में 26, हरिद्वार में 10, पौड़ी गढ़वाल में 15, उत्तरकाशी में 18, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 13 और टिहरी में सबसे कम 5 मरीज एक्टिव हैं.
वैक्सीनेशन: प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 32,995 लोगों को वैक्सीन लगी है. वहीं अभीतक 45+ में 22,09,571 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12,57,046 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. प्रदेश में 18+ के 1,09,440 लोगों को दोनों वैक्सीन लग चुकी है.