ETV Bharat / state

हरेला पर्व पर हर साल रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सीएम त्रिवेंद्र ने दी स्वीकृति

16 जुलाई को हरेला पर्व के अवसर पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अब सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने पर स्वीकृति दे दी है. वहीं, 23 फरवरी को सीएम आवास पर आयोजित मंथन कार्यक्रम में व्यापक वृक्षारोपण किए जाने के निर्देश दिए थे.

harela festival
हरेला पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित.
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 5:15 PM IST

देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरेला पर्व पर 16 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने पर स्वीकृति दे दी है. पूर्व में इसे निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया था. वहीं, इस साल 23 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित मंथन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरेला पर्व पर पूरे राज्य में एक ही दिन में व्यापक वृक्षारोपण किए जाने के निर्देश दिए थे.

बता दें कि प्रदेश के कर्मचारियों द्वारा इससे पहले भी सरकार से हरेला पर्व पर छुट्टी की मांग की गई थी. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री ने इसको लेकर छुट्टी की स्वीकृति दे दी है. इस साल 23 फरवरी को होने वाले मंथन कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरेला पर्व पर पूरे राज्य में एक ही दिन में व्यापक वृक्षारोपण किए जाने के निर्देश दिए थे. इसके लिए हरेला पर निर्बंधित अवकाश को सार्वजनिक अवकाश में परिवर्तित किए जाने का निर्णय लिया गया था. अब हर साल हरेला पर्व पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

यह भी पढ़ें: रुड़की: खनन की जांच करने पहुंची टीम पर लगे गंभीर आरोप

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 'हरेला पर्व हमें प्रकृति और पर्यावरण से जोड़ता है'. पर्यावरण का संरक्षण उत्तराखंड की संस्कृति में रहा है. हरेला पर्व को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने से लोग हरेला पर वृक्षारोपण में भागीदारी कर सकेंगे. साथ ही सभी मिलकर हरियाली का उत्सव 'हरेला' उत्साह से मनाएंगे.

देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरेला पर्व पर 16 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने पर स्वीकृति दे दी है. पूर्व में इसे निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया था. वहीं, इस साल 23 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित मंथन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरेला पर्व पर पूरे राज्य में एक ही दिन में व्यापक वृक्षारोपण किए जाने के निर्देश दिए थे.

बता दें कि प्रदेश के कर्मचारियों द्वारा इससे पहले भी सरकार से हरेला पर्व पर छुट्टी की मांग की गई थी. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री ने इसको लेकर छुट्टी की स्वीकृति दे दी है. इस साल 23 फरवरी को होने वाले मंथन कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरेला पर्व पर पूरे राज्य में एक ही दिन में व्यापक वृक्षारोपण किए जाने के निर्देश दिए थे. इसके लिए हरेला पर निर्बंधित अवकाश को सार्वजनिक अवकाश में परिवर्तित किए जाने का निर्णय लिया गया था. अब हर साल हरेला पर्व पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

यह भी पढ़ें: रुड़की: खनन की जांच करने पहुंची टीम पर लगे गंभीर आरोप

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 'हरेला पर्व हमें प्रकृति और पर्यावरण से जोड़ता है'. पर्यावरण का संरक्षण उत्तराखंड की संस्कृति में रहा है. हरेला पर्व को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने से लोग हरेला पर वृक्षारोपण में भागीदारी कर सकेंगे. साथ ही सभी मिलकर हरियाली का उत्सव 'हरेला' उत्साह से मनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.