देहरादून: यूपी निर्माण निगम के लापरवाह रवैए का मुद्दा ईटीवी भारत ने उठाया तो मुख्यमंत्री दरबार से लेकर विधायक तक ने एजेंसी के काम पर नाराजगी जाहिर की है. इस बार यूपी निर्माण निगम के करोड़ों के रेट रिवाइज मामले पर मुख्यमंत्री दरबार से लेकर विधायक तक ने एजेंसी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- ETV भारत की खबर पर मुहर, बीजेपी विधायक चैंपियन के तीन हथियार लाइसेंस निरस्त
उत्तराखंड में यूपी निर्माण निगम की मनमानी और लापरवाह रवैया का मामला ईटीवी भारत ने उठाया तो एजेंसी के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश भी जारी कर दिए गए. दरअसल, ईटीवी भारत में दून मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण को लेकर एजेंसी की सुस्ती का मामला उठाया था. यही नहीं निर्माण निगम द्वारा रेट रिवाइज के नाम पर करोड़ों रुपए सरकार से लेने की कोशिशों को भी ईटीवी भारत ने उजागर किया था.
ईटीवी भारत की खबर के बाद स्थानीय विधायक खजानदास ने यूपीआरएन के धीमी गति से निर्माण कार्य करने पर सख्त नाराजगी जताई है. यही नहीं अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए निर्माण एजेंसी के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. विधायक खजान दास ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के सुस्त रवैया पर नाराजगी जाहिर की है.
पढ़ें- जंगलों में शिकारियों की सक्रियता को देखते हुए वन विभाग हुआ अलर्ट, बढ़ाई सुरक्षा
उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम पर उत्तराखंड में रोक है और उसको कोई भी नया निर्माण कार्य नहीं दिया जा रहा है, लेकिन करोड़ के पुराने कामों पर निर्माण निगम की सुस्ती ने प्रदेश के कई विकास योजनाओं को धराशाई कर दिया है.