देहरादूनः थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने लापता दो नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही अपहरण के मामले में दो किशोर और एक किशोरी को हिरासत में लिया है. जिन्हें पुलिस ने किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
बता दें कि बीती 19 सितंबर को थाना क्लेमेंट टाउन (Clement Town Police Station) में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि था कि 18 सितंबर की शाम को उसकी 13 बेटी और 15 वर्षीय उसकी सहेली को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया. नाबालिगों के अपहरण की शिकायत मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया और लड़कियों की तलाश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः दहेज के लिए ससुरालियों ने गर्म तवे से चमड़ी उधेड़ी, सास-ननद गिरफ्तार
क्लेमनटाउन थाना प्रभारी कुलवंत सिंह (Clement Town Police station inCharge Kulwant Singh) ने बताया कि लड़कियों की बरामदगी के लिए तत्काल टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी दौरान दोनों नाबालिगों को पुलिस ने आईएसबीटी से सकुशल बरामद (Missing Girls Found from ISBT) किया.
वहीं, नाबालिग ले जाने वाले दो किशोर और एक किशोरी को हिरासत में लिया. वहीं, नाबालिग लड़कियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. जबकि, पुलिस किशोरों को थाने ले आई. जहां से बाल कल्याण अधिकारी उप निरीक्षक रजनी चमोली ने किशोर न्यायालय देहरादून (Juvenile Court Dehradun) में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया है.