देहरादून: देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है और इस जंग में योद्धा का काम कर रहे लोगों का सम्मान हो रहा है. ये कहानी है देहरादून के सफाई कर्मचारी लक्ष्मण की. रोज की तरह लक्ष्मण साफ-सफाई और कूड़े लेने के लिए देहरादून के केवल विहार कॉलोनी पहुंचे तो वहां का नजारा देख दंग रह गए.
स्थानीय लोगों के हाथ में कूडे की बाल्टी की जगह लक्ष्मण को पहनाने के लिए नोटों की माला थी. महिलाओं ने लक्ष्मण को नोटों की माला पहनाई और तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया. लोगों से इतना सम्मान पाकर लक्ष्मण गदगद हो उठे. कोरोना वॉरियर्स लक्ष्मण लोगों का आभार जताते हुए आगे भी अपने कर्तव्य निभाने का वादा किया.
ये भी पढ़ें: GROUND REPORT: अन्नदाताओं को मदद की दरकार, कैसे होगी खेतों में खड़ी फसलों की कटाई
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाई कर्मचारी अपने जान जोखिम में डालकर समाज के लिए ड्यूटी कर रहे हैं, ऐसे में उनका फर्ज बनता है कि वो इस जंग में लड़ रहे योद्धाओं का सम्मान करें.