देहरादून: थाना पटेलनगर के अंतर्गत आने वाले ब्राह्मणवाला क्षेत्र में बुधवार रात दो पक्षों में कहासुनी होने के बाद मारपीट शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने इसी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया.
वहीं, इस मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तहरीर आने के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
दरअसल, ब्राह्मणवाला में बाइक टकराने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. मिली जानकारी के मुताबिक, एक मकान मालिक ने जब युवक को तेज बाइक चलाने से मना किया तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.
पढ़ें- यूपी के तमंचे से उत्तराखंड में दिखा रहा था रौब, पुलिस ने दबोचा
इस झगड़े में दोनों पक्षों की ओर से चार से पांच लोग घायल हुए हैं. थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया गया है और दोनों पक्षों में वार्ता चल रही है. तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.