ETV Bharat / state

मसूरी में पुतला फूंकने पहुंचे कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प, नारेबाजी कर धामी सरकार को लोकतंत्र का हत्यारा बताया - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

Clash between Congress workers and police in Mussoorie मसूरी में बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प हो गई. कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी सरकार का पुतला फूंकने जा रहे थे, जिसके लिए पुलिस ने साफ इंकार कर दिया था. इसी को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों के बीच नोकझोंक हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 30, 2023, 4:43 PM IST

मसूरी: देहरादून जिले के मसूरी में सोमवार 30 अक्टूबर को पुलिस और कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. पूरा मामला कांग्रेस का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से जुड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर सरकार का पुतला फूंकने का कार्यक्रम तय किया था. कांग्रेसी जैसे ही पुतला लेकर पहुंचे, तभी पुलिस ने पुतला छीनने का प्रयास किया. इसको लेकर कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी.

Mussoorie
मसूरी में कांग्रेस और पुलिस के बीच झड़प

पुलिस की इस कार्रवाई से आक्रोशित कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें लोकतंत्र का हत्यारा बताया. मसूरी शहर के कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता और कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि आज सरकार ने एक बार फिर लोकतंत्र की हत्या करते हुए उनके अधिकार का हनन किया है. वो शांतिपूर्ण ढंग से पुतला दहन करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं करने दिया.
पढ़ें- मसूरी में बीजेपी का मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, घर घर से मिट्टी लेकर बनेगी 75 पौधों की अमृत वाटिका

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनको प्रदेश सरकार का पुतला नहीं फूंकने दिया. इससे साफ है कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. मसूरी में भी पिछले तीन दिनों से यह कार्यक्रम किया जाना था, लेकिन एसडीएम और पुलिस इसे रोकने पर लगी हुई थी. जिस तरह से प्रशासन और पुलिस ने भाजपा सरकार के पुतले को फूंकने से रोका, वह लोकतंत्र की हत्या की गई है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसका जवाब जनता आने वाले लोकसभा और नगर निकाय से चुनाव में बीजेपी को देगी.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरीके से विपक्ष को चुप करने के लिये उनके नेताओं को ईडी, सीबीआई आदि जांचों के नाम पर डराने की कोशिश कर रही है, परंतु उससे कुछ होना वाला नहीं है. प्रदेश में हो रहे घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन करती रहेगी.

मसूरी: देहरादून जिले के मसूरी में सोमवार 30 अक्टूबर को पुलिस और कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. पूरा मामला कांग्रेस का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से जुड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर सरकार का पुतला फूंकने का कार्यक्रम तय किया था. कांग्रेसी जैसे ही पुतला लेकर पहुंचे, तभी पुलिस ने पुतला छीनने का प्रयास किया. इसको लेकर कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी.

Mussoorie
मसूरी में कांग्रेस और पुलिस के बीच झड़प

पुलिस की इस कार्रवाई से आक्रोशित कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें लोकतंत्र का हत्यारा बताया. मसूरी शहर के कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता और कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि आज सरकार ने एक बार फिर लोकतंत्र की हत्या करते हुए उनके अधिकार का हनन किया है. वो शांतिपूर्ण ढंग से पुतला दहन करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं करने दिया.
पढ़ें- मसूरी में बीजेपी का मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, घर घर से मिट्टी लेकर बनेगी 75 पौधों की अमृत वाटिका

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनको प्रदेश सरकार का पुतला नहीं फूंकने दिया. इससे साफ है कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. मसूरी में भी पिछले तीन दिनों से यह कार्यक्रम किया जाना था, लेकिन एसडीएम और पुलिस इसे रोकने पर लगी हुई थी. जिस तरह से प्रशासन और पुलिस ने भाजपा सरकार के पुतले को फूंकने से रोका, वह लोकतंत्र की हत्या की गई है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसका जवाब जनता आने वाले लोकसभा और नगर निकाय से चुनाव में बीजेपी को देगी.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरीके से विपक्ष को चुप करने के लिये उनके नेताओं को ईडी, सीबीआई आदि जांचों के नाम पर डराने की कोशिश कर रही है, परंतु उससे कुछ होना वाला नहीं है. प्रदेश में हो रहे घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन करती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.