देहरादून: जहां एक ओर ई-रिक्शा चालक मुख्य मार्गों से हटाकर 32 मार्ग दिए जाने पर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. वहीं, दूसरी ओर सिटी बस और विक्रम यूनियन ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सिटी बस और विक्रम संचालकों ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा ई-रिक्शा के संचालन के नोटिफिकेशन में किसी भी तरह के बदलाव न करने की मांग की है.
बस और विक्रम संचालकों का कहना है कि अगर सरकार ई -रिक्शा के संचालन के नोटिफिकेशन में कोई बदलाव लाती है संयुक्त संघर्ष मोर्चा आंदोलन के लिए बाध्य होगा. उन्होंने कहा कि अगर ई -रिक्शा चालक सरकर पर कोई भी दबाव बनाते हैं, तो ऑटो विक्रम और सिटी बस यूनियन इसका विरोध करेंगे.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंडः संतों को भू-समाधि के लिए मिलेगी जमीन, महाकुंभ से पहले सरकार ने लिया बड़ा फैसला
विक्रम यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने आरोप लगाया की राज्य सरकार द्वारा जो ई रिक्शा का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. उस प्रतिबंधित क्षेत्र में ई-रिक्शा अभी भी बेरोकटोक चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा का संचालन मुख्य मार्गों से हटाकर चलाया जाए. उन्होंने कहा कि ई रिक्शा के मनमाने ढंग से चलने और नियमों के खिलाफ संचालन से विक्रम ,ऑटो, टाटा मैजिक एवं सिटी बसों को बहुत अधिक आर्थिक नुकसान हुआ है.
राजेंद्र कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा को दोबारा से मुख्य मार्गों पर चलाने की नीति अपनाई जा रही है, जो की गलत है. ई-रिक्शा संचालकों को 32 रूट दिए हैं. इन रूटों पर चलने से हम लोगों को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह अगर मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा चलते हैं, तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.