डोइवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट सिपेट संस्थान प्लास्टिक इंजीनियरिंग में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए नया कोर्स शुरू करने जा रहा है. सिपेट बेरोजगार युवाओं के लिए ट्रेनिंग के साधन उपलब्ध करा रहा है और ट्रेनिंग के बाद रोजगार की गारंटी भी दे रहा है. अब तक सैकड़ों बेरोजगार युवक प्रशिक्षण लेकर रोजगार से जुड़ गए हैं.
डोइवाला स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान नए साल में बेरोजगार युवाओं के लिए निःशुल्क कोर्स शुरू करने जा रहा है. इसके साथ ही बेरोजगारों को ट्रेनिंग के बाद रोजगार की गारंटी प्रदान कर रहा है. संस्थान के प्रभारी अभिषेक राजवंश ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए निःशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है. ट्रेनिंग के बाद युवाओं को संस्थान रोजगार देने में पूरी मदद कर रहा है. अब तक सैकड़ों बेरोजगार युवक संस्थान से ट्रेनिंग लेकर रोजगार से जुड़ गए है.
सिपेट के प्रभारी अभिषेक राजवंश ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास और शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 3 माह और 6 माह के कोर्स बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क करवाए जा रहे हैं. ये सभी आवासीय कोर्स हैं और उत्तराखंड के 9 जिले और 37 ब्लॉक के छात्रों को इसमें शामिल किया जा रहा है, जिसमें रहना, खाना, ड्रेस और अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.
पढ़ें- 8 वर्षीय कृष्णा के आगे मात खा गई आर्थिक तंगी, वजन तोलकर कर रहा पढ़ाई
इसके साथ ही प्लास्टिक इंजीनियरिंग में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए संस्थान मशीन ऑपरेटर कोर्स, प्लास्टिक प्रोसेसिंग, इंडक्शन मॉडलिंग के साथ-साथ कई नए एडवांस कोर्स संस्थान शुरू करने जा रहा है. ये सभी कोर्स भारत सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे हैं. सभी कोर्स निःशुल्क हैं. वहीं कोर्स पूरा होने पर प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के अवसर भी सिपेट संस्थान प्रदान कर रहा है.