डोईवाला: सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) को प्लास्टिक परीक्षण लैब के लिए NABL (national accreditation board for testing and calibration laboratories) से मान्यता मिल गई है. इंस्टीटयूट राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्लास्टिक मटैरियल और उत्पादों के परीक्षण करने के लिए तत्पर है. CIPET उत्तराखंड में एक मात्र प्लास्टिक परीक्षण करने के लिए राजकीय प्रयोगशाला है.
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) रसायन और उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में एक प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान है. जो उत्तराखंड के देहरादून डोईवाला क्षेत्र में स्थित है. इस संस्थान की स्थापना केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से वर्ष 2018 में की गई थी.
पढ़ें-उत्तराखंड के जंगलों को आग से बचाएगी CAMPA योजना, खर्च होंगे ₹77 करोड़
संस्थान के प्रभारी अभिषेक राजवंश ने बताया कि उत्तराखंड के डोईवाला में स्थित CIPET संस्थान होने से इसका लाभ हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर क्षेत्रों में स्थित औद्यौगिक इकाइयों को प्लास्टिक परीक्षण की सुविधा उत्तराखंड में हो जाएगी. उन्होंने कहा कि विज्ञान और अभियांत्रिकी में स्नातक, परास्नातक डिप्लोमा के छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक और उद्योगों से संबंधित विषयों में रिसर्च सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा.