देहरादून: त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल के पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को छोड़कर बाकी सभी मंत्रियों को तीरथ की टीम में जगह मिली है. उत्तराखंड में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे से पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंत्रियों से भी उनकी राय जानी है. इस दौरान तमाम मंत्रियों से उनकी अपेक्षाओं और कैपेबिलिटी के लिहाज से विभाग के बारे में जाना गया.
प्रदेश में भले ही विभागों का बंटवारा ना हुआ हो. लेकिन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत तमाम मंत्रियों से मुलाकात कर विभागों को लेकर बातचीत की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से यह भी जाना है कि आखिरकार वे किन विभागों को लेना चाहते हैं.
खास बात यह है कि त्रिवेंद्र कैबिनेट में मंत्री रहे मंत्रियों ने एक बार फिर उन्हीं विभागों की मांग की है, जो उनके पास त्रिवेंद्र सरकार में रह चुके हैं. उधर जिन नए चेहरों को मंत्रियों के रूप में जगह दी गई है. उन्होंने अपने पूर्व के अनुभवों के लिहाज से मंत्री पद की डिमांड की है.
ये भी पढ़ें: 18 मार्च को 'बातें कम काम ज्यादा' पर होने वाले कार्यक्रम रद्द, आदेश जारी
बता दें कि करीब-करीब त्रिवेंद्र कैबिनेट में रहने वाले मंत्रियों को उन्हीं विभागों की जिम्मेदारी दी जाएगी. वहीं, उधर त्रिवेंद्र सरकार में मुख्यमंत्री के पास रहे विभागों को नए चेहरों को सौंपा जाएगा. साथ ही भाजपा में आए बागियों के विभागों में बढ़ोतरी की जाएगी और इसके बाद वरिष्ठ मंत्रियों का कद और भी बढ़ जाएगा. कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने मुख्यमंत्री के साथ विभागों को लेकर हुई इस बातचीत की पुष्टि भी की है. ऐसे में उत्तराखंड में सियासी तूफान थमने के बाद अब मंत्रियों की निगाह अपने विभागों पर है.