देहरादूनः थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंर्तगत बाल सुधार गृह से छूटते ही नाबालिग आरोपी दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने के लिए उसके घर पहुंच गया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह रोशनाबाद भेज गया. लेकिन सुधार गृह ने भी रखने से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को उसके परिवार के सुपुर्द ही कर दिया है.
नेहरू कॉलोनी निवासी पीड़िता के परिजन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साल 2021 में एक नाबालिग मुस्लिम लड़के ने उनकी बेटी को अपना नाम राहुल राम बताकर प्रेम जाल में फंसाया और बहला-फुसलाकर राजस्थान के अजमेर ले गया. अजमेर में उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. पूरे मामले की जानकारी पर पीड़िता की तहरीर पटेल नगर कोतवाली मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश करने के बाद सुधार गृह रोशनाबाद भेज दिया.
इसके बाद 28 मई को आरोपी बाल सुधार गृह रोशनाबाद से बाहर आया और 2 जून को पीड़िता के घर उसे और उसके परिवार को धमकाने जा पहुंचा. पीड़िता की मां की तहरीर के मुताबिक, नाबालिग आरोपी ने धमकी दी कि, 'तेरी बेटी को तो मैं नहीं छोडूंगा. उसे भगा कर ले जाऊंगा. मुस्लिम बना कर दूसरे शहर भेज दूंगा'. पीड़िता की मां की तहरीर पर नाबालिग आरोपी के खिलाफ दोबारा मुकदमा दर्ज किया गया.
नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने नाबालिग आरोपी को 4 जून को फिर गिरफ्तार किया और जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद फिर बाल सुधार गृह रोशनाबाद भेज दिया गया. लेकिन रोशनाबाद बाल सुधार गृह ने 'सुधार गृह में जगह नहीं है' का हवाला देते हुए आरोपी को रखने से इंकार कर दिया. हालांकि, रोशनाबाद बाल सुधार गृह ने कहा कि जगह होने पर नाबालिग को बुलाया जाएगा. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पीड़िता व उसके परिवार से दूर रहना का लिखित में आश्वासन लिया और नाबालिक को उसके परिवार के सुपुर्द किया.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल शेरवुड कॉलेज में कक्षा 6 के छात्र से मारपीट का गंभीर आरोप, प्रिसिंपल समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज