देहरादून: उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने रायपुर थाना प्रभारी को नोटिस भेजकर आयोग के कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है. मामला नाबालिग बच्ची की आत्महत्या से जुड़ा हुआ है.
पढ़ें- हरिद्वार: हरियाणा के व्यक्ति ने गंगा धाम होटल में लगाई फांसी
बता दें कि बीती 2 नवंबर की रात को कैनाल रोड पर स्थित एक अपार्टमेंट में इन्द्रजीत गुजराल के घर पर काम करने वाली नाबालिग लड़की ने आत्महत्या की थी. नाबालिग लड़की इन्द्रजीत के घर में रही रहती थी. इस मामले को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग को गोपिनय पत्र मिला है, जिसमें शिकायतकर्ता ने इन्द्रजीत और उसकी पत्नी को नाबालिग लड़की की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
इस शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने रायपुर थाना प्रभारी को आयोग में पेश होने को कहा है. इस दौरान रायपुर थाना प्रभारी को इस पूरे मामले से जुड़े दस्तावेजों और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी लाने को कहा गया है.