ETV Bharat / state

बाल आयोग की अध्यक्ष अनाथ बच्चों के लिए चिंतित, CM को लिखा पत्र - उषा नेगी ने सीएम तीरथ को लिखा खत

राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कोरोना काल में अपने माता- पिता को खो चुके बच्चों की सूचना चाइल्ड लाइन जिला बाल कल्याण समिति या बाल अधिकार संरक्षण आयोग को उपलब्ध कराने को कहा है.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : May 4, 2021, 9:07 AM IST

देहरादूनः प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण से होने वाली मौतों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. वहीं कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जो इस कोरोना संक्रमण के कारण अपनी मां या पिता को खो चुके हैं. कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. ऐसी स्थिति में राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने ऐसे बच्चों की देखभाल के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखा है.

Dehradun
बाल आयोग की अध्यक्ष ने सीएम को लिखी चिट्ठी.

पत्र में आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने ऐसे बच्चों की सूचना चाइल्ड लाइन जिला बाल कल्याण समिति या बाल अधिकार संरक्षण आयोग को उपलब्ध कराने की मांग की है. जिससे ऐसे बच्चों की देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Dehradun
बाल आयोग की अध्यक्ष की सीएम को लिखी गई चिट्ठी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड को आज मिलेगी एक लाख 20 हजार वैक्सीन, रेमडेसिविर इंजेक्शन लिए कमेटी गठित

आयोग की अध्यक्ष ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से इस बात का भी निवेदन किया है, कि जिन बच्चों ने अपने माता या पिता या दोनों को ही खो दिया है. ऐसे बच्चों को हिंदू दत्तक ग्रहण अधिनियम के तहत किसी अन्य अभिभावक को गोद लेने का अधिकार दिया जाए. जो वर्तमान में जिला अधिकारी की अनुमति से संभव हो सकेगा. ऐसा करने पर उन बच्चों का भरण-पोषण और देखभाल बेहतर हो सकेगी.

वहीं दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बाल आयोग के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से इस बात का भी आग्रह किया है कि कोविड-19 के अस्पतालों में चाइल्ड वार्ड की अलग से व्यवस्था की जाए. इससे कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में किसी भी बालक को इलाज के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

देहरादूनः प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण से होने वाली मौतों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. वहीं कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जो इस कोरोना संक्रमण के कारण अपनी मां या पिता को खो चुके हैं. कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. ऐसी स्थिति में राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने ऐसे बच्चों की देखभाल के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखा है.

Dehradun
बाल आयोग की अध्यक्ष ने सीएम को लिखी चिट्ठी.

पत्र में आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने ऐसे बच्चों की सूचना चाइल्ड लाइन जिला बाल कल्याण समिति या बाल अधिकार संरक्षण आयोग को उपलब्ध कराने की मांग की है. जिससे ऐसे बच्चों की देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Dehradun
बाल आयोग की अध्यक्ष की सीएम को लिखी गई चिट्ठी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड को आज मिलेगी एक लाख 20 हजार वैक्सीन, रेमडेसिविर इंजेक्शन लिए कमेटी गठित

आयोग की अध्यक्ष ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से इस बात का भी निवेदन किया है, कि जिन बच्चों ने अपने माता या पिता या दोनों को ही खो दिया है. ऐसे बच्चों को हिंदू दत्तक ग्रहण अधिनियम के तहत किसी अन्य अभिभावक को गोद लेने का अधिकार दिया जाए. जो वर्तमान में जिला अधिकारी की अनुमति से संभव हो सकेगा. ऐसा करने पर उन बच्चों का भरण-पोषण और देखभाल बेहतर हो सकेगी.

वहीं दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बाल आयोग के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से इस बात का भी आग्रह किया है कि कोविड-19 के अस्पतालों में चाइल्ड वार्ड की अलग से व्यवस्था की जाए. इससे कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में किसी भी बालक को इलाज के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.