देहरादून: भिक्षावृत्ति पर लगाम लगाना उत्तराखंड पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. भिक्षावृत्ति के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति के नाम से एक मुहिम भी शुरू की थी. जिसका असर भी देखने को मिला था. देहरादून पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति के तहत 292 बच्चों का सत्यापन कराया था. जिसमें से 68 बच्चों का स्कूल में दाखिला भी कराया गया था. बावजूद उसके अभी भी बड़ी संख्या में बच्चे सड़कों पर भिक्षावृत्ति करते हुए नजर आ रहे हैं.
शुरू में पुलिस ने जोर-शोर के साथ भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों का बचपन लौटाने के लिये ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया था, लेकिन धीरे-धीरे वक्त के साथ पुलिस की रफ्तार भी धीमी पड़ती चली गई. यही कारण है कि पुलिस की इस मुहिम के बावजूद बच्चे सड़कों पर भिक्षावृत्ति करते हुए नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- त्योहारों के सीजन में घटतोली से सावधान, बाट माप विभाग ने रखेगा पैनी नजर
जब इस बारे में पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर आशोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पहले प्रयास में कई बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया गया था. कई बच्चों का स्कूल में दाखिला भी कराया गया था. अभी हरिद्वार में ऑपरेशन मुक्ति का काम चल रहा है. जल्द ही ऋषिकेश, हल्द्वानी और देहरादून में दोबार इस अभियान का शुरुआत की जाएगी.