देहरादून: उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है. जिस पर अब मुख्य सचिव उत्पल कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. ETV भारत से बातचीत करते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी अन्य देश के फोटो, अन्य वर्ष के फोटो और किसी अन्य राज्य के फोटो उत्तराखंड के नाम से पोस्ट किए गए हैं, जो कि एक गैर जिम्मेदाराना काम है.
पढ़े: चंपावत की चाय के विदेशी भी हैं कायल, 350 महिलाओं को मिला रोजगार
मशहूर बॉलीवुड हस्तियों द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को लेकर मुख्य सचिव का कहना है कि यह सभी लोग उत्तराखंड के शुभचिंतक हैं और इस तरह की गलत जानकारियों के प्रभाव में आने से विचलित हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की गलत जानकारियों को पोस्ट करने वाले लोग उत्तराखंड की सुंदर और प्राकृतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि कभी भी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे.