देहरादून: उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को प्रदेशभर में कोरोना के 104 नए मामले सामने आये. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को संख्या बढ़कर 3,785 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के दो क्षेत्रों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया अगर अनुशासन और धैर्य से काम किया जाएगा तो लॉकडाउन जैसी नौबत नहीं आएगी.
पढ़ें- HRD मिनिस्टर को जन्मदिन पर लोग दे रहे बधाई, काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा 'निशंक' का सफर
मुख्य सचिव ने बताया कि अगर पूरे अनुशासन और धैर्य बनाकर काम किया जाए तो लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं आएगी. अगर बिना अनुशासन के कार्य करते हैं तो उसमें सबसे पहले कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं, मुख्य सचिव ने बताया कि परिस्थितियों के अनुसार ही SOP में बदलाव किया जाता है. हालांकि, इस बीमारी का स्वरूप हर दिन बदल रहा है, जिसके साथ ही हर दिन चुनौतियां भी बदल रही हैं. ऐसे में इसका उपाय भी उस परिस्थिति के अनुसार बदलना पड़ता है.