ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिये निर्देश - मुख्यसचिव ने चारधाम यात्रा को लेकर की समीक्षा बैठक

बुधवार को सचिवालय ने मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा को लेकर एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में कमिश्नर गढ़वाल, सचिव पर्यटन और यूटीडीबी के अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यसचिव ने अधिकारियों को चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने को कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 10:05 PM IST

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने बुधवार को सचिवालय में कमिश्नर गढ़वाल, सचिव पर्यटन और यूटीडीबी के साथ चारधाम यात्रा के संबंध में बैठक ली. इस दौरान चारधाम की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए. मुख्य सचिव ने कहा कि 2 साल बाद फिर से शुरू हुई चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आने वाले समय के लिए हमें अपने यात्रा सिस्टम को और मजबूत करने की जरूरत है.

इस बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि रोपवे प्रोजेक्ट और रेलवे प्रोजेक्ट पूर्ण हो जाने के बाद यात्रियों की संख्या अत्यधिक बढ़ेगी जिसके कारण आने वाले समय में हमें अपने यात्रा मार्गों में सभी प्रकार की सुविधाओं में काफी सुधार लाने की आवश्यकता है. उन्होंने इसके लिए एक डेडीकेटेड बारामासी सिस्टम तैयार करने की आवश्यकता बताई. इसके लिए एक ऐसा सिस्टम विकसित करना होगा, जो ऑफ सीजन में भी यात्रा मार्गों और धामों में लगातार सुधारीकरण का काम करता रहे.

पढ़ें- किसाऊ बांध: दिल्ली में प्रोजेक्ट को लेकर बैठक, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स कॉस्ट को लेकर चर्चा

मुख्य सचिव ने ऋषिकेश रजिस्ट्रेशन सेंटर को बड़े स्तर पर बनाए जाने के साथ ही ट्रेकिंग रुट्स और भूमि उपलब्ध होने पर यात्रा मार्गों में भी परमानेंट टॉयलेट स्ट्रक्चर स्थापित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगती है, उनके रहने खाने आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु चारों धामों में ट्रांसिट हॉस्टल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने पर भी फोकस किया जाए. मुख्य सचिव ने सभी कमिश्नर गढ़वाल और सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों से इस सम्बन्ध में सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि 4 हफ्ते बाद इसकी पुनः बैठक की जायेगी.

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने बुधवार को सचिवालय में कमिश्नर गढ़वाल, सचिव पर्यटन और यूटीडीबी के साथ चारधाम यात्रा के संबंध में बैठक ली. इस दौरान चारधाम की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए. मुख्य सचिव ने कहा कि 2 साल बाद फिर से शुरू हुई चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आने वाले समय के लिए हमें अपने यात्रा सिस्टम को और मजबूत करने की जरूरत है.

इस बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि रोपवे प्रोजेक्ट और रेलवे प्रोजेक्ट पूर्ण हो जाने के बाद यात्रियों की संख्या अत्यधिक बढ़ेगी जिसके कारण आने वाले समय में हमें अपने यात्रा मार्गों में सभी प्रकार की सुविधाओं में काफी सुधार लाने की आवश्यकता है. उन्होंने इसके लिए एक डेडीकेटेड बारामासी सिस्टम तैयार करने की आवश्यकता बताई. इसके लिए एक ऐसा सिस्टम विकसित करना होगा, जो ऑफ सीजन में भी यात्रा मार्गों और धामों में लगातार सुधारीकरण का काम करता रहे.

पढ़ें- किसाऊ बांध: दिल्ली में प्रोजेक्ट को लेकर बैठक, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स कॉस्ट को लेकर चर्चा

मुख्य सचिव ने ऋषिकेश रजिस्ट्रेशन सेंटर को बड़े स्तर पर बनाए जाने के साथ ही ट्रेकिंग रुट्स और भूमि उपलब्ध होने पर यात्रा मार्गों में भी परमानेंट टॉयलेट स्ट्रक्चर स्थापित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगती है, उनके रहने खाने आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु चारों धामों में ट्रांसिट हॉस्टल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने पर भी फोकस किया जाए. मुख्य सचिव ने सभी कमिश्नर गढ़वाल और सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों से इस सम्बन्ध में सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि 4 हफ्ते बाद इसकी पुनः बैठक की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.