ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा शासन, मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड शासन ने अपने स्तर पर चारधाम यात्रा-2022 की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली और उन्हें जरूर दिशा-निर्देश दिए.

Chardham Yatra 2022
Chardham Yatra 2022
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 9:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा-2022 शुरू होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है. यहीं कारण है कि शासन और प्रशासन स्तर पर चारधाम यात्रा-2022 की तैयारियों शुरू हो गई है. चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने सचिवालय में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बहुत सीमित थी, लेकिन इस साल श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक बढ़ने की संभावना है. सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए सभी विभागों को अपने-अपने क्षेत्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी होंगी.
पढ़ें- हरिद्वार में अतिक्रमण के खिलाफ चला पीला पंजा, कांग्रेस बोली- हार का बदला ले रहे स्वामी यतीश्वरानंद

मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा मार्गों को समय से दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों में क्रैश बैरियर और साइनेज की व्यवस्था ससमय कर ली जाए. उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल और पार्किंग पर भी अधिक फोकस किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही नए पार्किंग स्थल भी विकसित करने को कहा.

मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की उपयुक्त व्यवस्था करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. कार्डियोलॉजिस्ट की कमी होने के कारण फर्स्ट एड के लिए फिजिशियन को ट्रेनिंग करवाई जा सकती है.
पढ़ें- कूड़ा प्रबंधन और संपत्ति कर को लिंक करने वाली पहली नगर पालिका बनी मुनि की रेती, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन के दौरान एडल्ट्रेशन को रोकने हेतु स्पेशल ड्राइव चलाई जाए. मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए. इसके लिए वेबसाइट और ऐप सिस्टम विकसित किया जाए ताकि यात्रियों को रजिस्ट्रेशन में अधिक समय न लगे. उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के कारण डिफंक्शनल हुए हैंड पंप को शीघ्र रिलोकेट करते हुए फंक्शनल किए जाने के भी निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा ऐप में चारधाम यात्रा के साथ ही मौसम और अन्य सम्बन्धित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाए और इसका प्रचार प्रसार किया जाए. बता दे कि मई के पहले सप्ताह से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है.

देहरादून: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा-2022 शुरू होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है. यहीं कारण है कि शासन और प्रशासन स्तर पर चारधाम यात्रा-2022 की तैयारियों शुरू हो गई है. चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने सचिवालय में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बहुत सीमित थी, लेकिन इस साल श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक बढ़ने की संभावना है. सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए सभी विभागों को अपने-अपने क्षेत्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी होंगी.
पढ़ें- हरिद्वार में अतिक्रमण के खिलाफ चला पीला पंजा, कांग्रेस बोली- हार का बदला ले रहे स्वामी यतीश्वरानंद

मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा मार्गों को समय से दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों में क्रैश बैरियर और साइनेज की व्यवस्था ससमय कर ली जाए. उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल और पार्किंग पर भी अधिक फोकस किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही नए पार्किंग स्थल भी विकसित करने को कहा.

मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की उपयुक्त व्यवस्था करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. कार्डियोलॉजिस्ट की कमी होने के कारण फर्स्ट एड के लिए फिजिशियन को ट्रेनिंग करवाई जा सकती है.
पढ़ें- कूड़ा प्रबंधन और संपत्ति कर को लिंक करने वाली पहली नगर पालिका बनी मुनि की रेती, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन के दौरान एडल्ट्रेशन को रोकने हेतु स्पेशल ड्राइव चलाई जाए. मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए. इसके लिए वेबसाइट और ऐप सिस्टम विकसित किया जाए ताकि यात्रियों को रजिस्ट्रेशन में अधिक समय न लगे. उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के कारण डिफंक्शनल हुए हैंड पंप को शीघ्र रिलोकेट करते हुए फंक्शनल किए जाने के भी निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा ऐप में चारधाम यात्रा के साथ ही मौसम और अन्य सम्बन्धित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाए और इसका प्रचार प्रसार किया जाए. बता दे कि मई के पहले सप्ताह से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.