देहरादून: कुंभ के पहले शाही स्नान और महाशिवरात्रि को लेकर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने आदेश जारी कर दिया है. हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में कुंभ मेले की एसओपी 10, 11 और 12 मार्च को भी जारी रहेगी. इसके साथ ही इस दौरान कोविड सर्टिफिकेट, हेल्थ सर्टिफिकेट लेकर आने वालों को ही कुंभ क्षेत्र में एंट्री मिलेगी. यात्रियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराने के साथ ही आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लानी होगी.
ये भी पढ़ें: सीएम पद से इस्तीफे पर बोले त्रिवेंद्र- 'दिल्ली' से मांगो जवाब
आपको बता दें कि 27 फरवरी को मुख्य सचिव ने कुंभ की एसओपी जारी की थी, जिसके अनुसार पूरी एसओपी कुंभ मेले की अधिसूचना के बाद लागू हो जाएगी. यह एसओपी मेला क्षेत्र में ही लागू होगी. हालांकि, 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर शाही स्नान है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. बीते दिनों, हाई कोर्ट की ओर से 5 मार्च को आए आदेशों के बिंदु 1.1 में संशोधन करते हुए मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस एसओपी को 10, 11 और 12 मार्च को भी लागू करने का नया आदेश जारी कर दिया है.
जिसके बाद अब महाशिवरात्रि पर हरिद्वार आने वाले यात्रियों को एसओपी का पालन करना होगा. जिससे कुंभ मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण आसान होगा. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाएगी. 27 फरवरी को जारी हुई एसओपी के मुताबिक कुंभ मेला क्षेत्र में अधिकतम 20 मिनट तक स्नान किया जा सकेगा. इसके बाद दूसरा ग्रुप स्नान करेगा.