देहरादूनः मुख्य सचिव ओमप्रकाश के कार्यालय में कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां मुख्य सचिव ओमप्रकाश के निजी सचिव मोहन लाल उनियाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद कार्यालय को आगामी 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. वहीं, मुख्य सचिव के वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव दर्शन लाल सेमवाल ने इस मामले की पुष्टि की है.
उत्तराखंड में कोरोना की दहशत कम हो रही है और संक्रमण की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. आम से लेकर खास इसकी चपेट में आ चुके हैं. कोरोना अब कई मंत्रियों और मुख्यमंत्री कार्यालय के बाद मुख्य सचिव के कार्यालय में भी पहुंच गई है. गुरुवार को मुख्य सचिव के निजी सचिव कोविड-19 मिले हैं. जिसके बाद सचिवालय में स्थित मुख्य सचिव के कार्यालय को आगामी 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है और मुख्य सचिव ओमप्रकाश समेत कार्यालय में काम करने वाले सभी लोग होम क्वारंटाइन में चले गए हैं.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: DM, SDM और CDO कोरोना पॉजिटिव, रविवार तक बंद रहेगा कलेक्ट्रेट
बता दें कि प्रदेश में अब तक 49 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों मिले चुके हैं तो वहीं, 611 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. रोजाना सैकड़ों की तादाद में मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में जहां एक ओर सरकार अनलॉक-5 में स्कूलों, सिनेमाघर समेत तमाम तरह की गतिविधियों को खोलने जा रही है. ऐसे में बढ़ते केस के बीच इन गतिविधियों को सुचारू करना सरकार के लिए चुनौती बन सकता है.