ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने बढ़ाई चिंता, मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक - उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़े

देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोन का मीटर तेजी से घूम रहा है. उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले ने आम जनता के साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है.

Chief Secretary Om Prakash hold meeting
मुख्य सचिव ओम प्रकाश.
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:23 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में प्रशासन के साथ सरकार की भी चिंता बढ़ गई है. ऐसे में शनिवार को उत्तराखंड सचिवालय में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें जरूर दिशा-निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कोरोना को लेकर अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रोएक्टिव होकर कार्य करना होगा. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना को लेकर वे अपनी तैयारी पूरी रखें. सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए. साथ ही कंटेनमेंट जोन में 100 प्रतिशत टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए. होटल और रेस्टोरेंट सहित भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में सोशल-डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए.

पढ़ें- देहरादून में रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, जानें- कहां मिलेगी छूट

मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है. अधिक से अधिक जन-जागरूकता फैला कर इसके संक्रमण को रोका जा सकता है. इसकी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए. इसके लिए अभियान भी चलाया जाए.

मुख्य सचिव ने बताया कि आगामी 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच टीका उत्सव के रूप में मनाया जाए. जिसमें गणमान्य लोगों द्वारा आमजन को जागरूक किए जाने के लिए प्रेरित किया जाए. जागरूकता अभियान में युवाओं का फोकस किया जाना चाहिए. कुम्भ क्षेत्र में विशेष ध्यान देते हुए अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग की जाए. मुख्य सचिव ने डेथ रिव्यू किए जाने हेतु सीनियर ऑफिसर नियुक्त किए जाने के निर्देश दिए.

पढ़ें- मसूरी उप जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन खत्म, लोग परेशान

वहीं स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाए जा रहे हैं. पिछले साल कोरोना में प्रदेश ने बहुत अच्छा काम किया था. पर्यटक स्थलों में वॉलिंटियर्स और पीआरडी जवानों ने लोगों जागरूक करने के साथ ही उन्हें शालीनता के साथ मास्क बांटे थे. जिससे उत्तराखंड की तरफ से देश में अच्छा संदेश गया था.

उन्होंने कहा कि कोरोना जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है, उसको देखते हुए समय रहते प्रयास तेज करने होंगे. बैठक के दौरान सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने कहा कि वैक्सीनेशन में जिला उत्तरकाशी राष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा कार्य कर रहा है. वैक्सीनेशन बढ़ाते हुए वेस्टेज को कम किए जाने के प्रयास किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सिनेट किया जा सकें. उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर अधिक फोकस करते हुए सभी के टेस्ट कराए जाने पर जोर दिया.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में प्रशासन के साथ सरकार की भी चिंता बढ़ गई है. ऐसे में शनिवार को उत्तराखंड सचिवालय में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें जरूर दिशा-निर्देश दिए.

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कोरोना को लेकर अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रोएक्टिव होकर कार्य करना होगा. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना को लेकर वे अपनी तैयारी पूरी रखें. सभी जिलों में कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए. साथ ही कंटेनमेंट जोन में 100 प्रतिशत टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए. होटल और रेस्टोरेंट सहित भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में सोशल-डिस्टेंसिंग और कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए.

पढ़ें- देहरादून में रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, जानें- कहां मिलेगी छूट

मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है. अधिक से अधिक जन-जागरूकता फैला कर इसके संक्रमण को रोका जा सकता है. इसकी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए. इसके लिए अभियान भी चलाया जाए.

मुख्य सचिव ने बताया कि आगामी 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच टीका उत्सव के रूप में मनाया जाए. जिसमें गणमान्य लोगों द्वारा आमजन को जागरूक किए जाने के लिए प्रेरित किया जाए. जागरूकता अभियान में युवाओं का फोकस किया जाना चाहिए. कुम्भ क्षेत्र में विशेष ध्यान देते हुए अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग की जाए. मुख्य सचिव ने डेथ रिव्यू किए जाने हेतु सीनियर ऑफिसर नियुक्त किए जाने के निर्देश दिए.

पढ़ें- मसूरी उप जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन खत्म, लोग परेशान

वहीं स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाए जा रहे हैं. पिछले साल कोरोना में प्रदेश ने बहुत अच्छा काम किया था. पर्यटक स्थलों में वॉलिंटियर्स और पीआरडी जवानों ने लोगों जागरूक करने के साथ ही उन्हें शालीनता के साथ मास्क बांटे थे. जिससे उत्तराखंड की तरफ से देश में अच्छा संदेश गया था.

उन्होंने कहा कि कोरोना जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है, उसको देखते हुए समय रहते प्रयास तेज करने होंगे. बैठक के दौरान सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने कहा कि वैक्सीनेशन में जिला उत्तरकाशी राष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा कार्य कर रहा है. वैक्सीनेशन बढ़ाते हुए वेस्टेज को कम किए जाने के प्रयास किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सिनेट किया जा सकें. उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर अधिक फोकस करते हुए सभी के टेस्ट कराए जाने पर जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.