देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना की उच्च स्तरीय संचालन समिति की बैठक हुई. इस दौरान मुख्य सचिव ने स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े सभी कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा गया. साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में चल रहे स्मार्ट रोड़ के कार्य में डक्ट का कार्य पूर्ण होने के बाद ही ब्लैक टॉपिंग करने के निर्देश भी दिए.
बैठक में उपस्थित स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून में इलेक्ट्रिक बस परियोजना के तहत इसी सप्ताह प्रोटो बस देहरादून आ जाएगी. जिसमें मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रोटो बस को महिलाओं को समर्पित करते हुए केवल महिलाओं के लिए ही चलाया जाए.
पढ़ें- केदारनाथ धाम में जमी चार फीट बर्फ, पुनर्निर्माण कार्यों पर लगा ब्रेक
बता दें कि राजधानी में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत परेड ग्राउंड का जीर्णोद्धार, लाईब्रेरी नींव संरचना, स्मार्ट रोड, स्मार्ट पोल और ओएफसी, केबल बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. जिसकी प्रगति रिपोर्ट भी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में साझा की.