ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, सिंगल विंडो सिस्टम के लंबित मामलों के निस्तारण के दिए आदेश - लंबित मामलों को लेकर बैठक

उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधु ने बुधवार को सचिवालय में अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम के लंबित आवेदनों की समीक्षा की और उनको को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया. मुख्य सचिव में बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि सरकार को पूरा फोकस निवेशकों पर है, ताकि प्रदेश की तरक्की हो सके.

Chief Secretary
मुख्य सचिव की बैठक.
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 9:19 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ-साथ अधिकारी भी इन दिनों काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. मुख्य सचिव खुद अलग-अलग विभाग की समीक्षा बैठक लेकर उनकी प्रगति रिपोर्ट पर नजर रख रहे हैं और जिस विभाग में कमी मिल रही है, उसे समय पर सही करने के निर्देश भी दे रहे हैं. बुधवार को मुख्य सचिव एसएस संधु ने सचिवालय में सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत लंबित आवेदनों के संबंध में बैठक की.

इस बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मौजूद रहे. बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि निवेश राज्य के लिए बेहद जरूरी है और निवेश बढ़ाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए है कि निवेशकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बात पर भी ध्यान दिया जाए.
पढ़ें- दिल्ली दौरे के बाद CM धामी लौटे देहरादून, बोले- जल्द धरातल पर दिखेगा काम

इसके अलावा मुख्य सचिव ने समस्त जिलाधिकारियों को कहा है कि प्रत्येक 15 दिन में जनपद स्तर पर लंबित आवेदनों की मॉनिटरिंग करें. साथ ही शासन स्तर पर संबंधित सचिव इसकी मॉनिटरिंग करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें. मुख्य सचिव ने कहा कि प्राप्त आवेदनों को टाइम बाउंड करते हुए समय से निस्तारित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करें. मुख्य सचिव ने राजस्व विभाग और आबकारी विभाग के अलावा जिलाधिकारी हरिद्वार व जिलाधिकारी उधमसिंह नगर को निर्देश दिए कि उनके स्तर पर लंबित आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इन आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित करें.

देहरादून: मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ-साथ अधिकारी भी इन दिनों काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. मुख्य सचिव खुद अलग-अलग विभाग की समीक्षा बैठक लेकर उनकी प्रगति रिपोर्ट पर नजर रख रहे हैं और जिस विभाग में कमी मिल रही है, उसे समय पर सही करने के निर्देश भी दे रहे हैं. बुधवार को मुख्य सचिव एसएस संधु ने सचिवालय में सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत लंबित आवेदनों के संबंध में बैठक की.

इस बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मौजूद रहे. बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि निवेश राज्य के लिए बेहद जरूरी है और निवेश बढ़ाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए है कि निवेशकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बात पर भी ध्यान दिया जाए.
पढ़ें- दिल्ली दौरे के बाद CM धामी लौटे देहरादून, बोले- जल्द धरातल पर दिखेगा काम

इसके अलावा मुख्य सचिव ने समस्त जिलाधिकारियों को कहा है कि प्रत्येक 15 दिन में जनपद स्तर पर लंबित आवेदनों की मॉनिटरिंग करें. साथ ही शासन स्तर पर संबंधित सचिव इसकी मॉनिटरिंग करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें. मुख्य सचिव ने कहा कि प्राप्त आवेदनों को टाइम बाउंड करते हुए समय से निस्तारित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करें. मुख्य सचिव ने राजस्व विभाग और आबकारी विभाग के अलावा जिलाधिकारी हरिद्वार व जिलाधिकारी उधमसिंह नगर को निर्देश दिए कि उनके स्तर पर लंबित आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इन आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.