ETV Bharat / state

मैदानी क्षेत्रों में चलें CNG-इलेक्ट्रिक बसें, परिवहन विभाग की बैठक में बोले मुख्य सचिव - CNG-electric buses in the plains district

मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने परिवहन विभागों के अधिकारियों को मैदानी क्षेत्रों में सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने पर फोकस करने का निर्देश दिया है.

मैदानी क्षेत्रों में चलें CNG-इलेक्ट्रिक बसें
मैदानी क्षेत्रों में चलें CNG-इलेक्ट्रिक बसें
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 5:36 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन विभाग की विभिन्न योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने और बेहतर कार्य योजनाओं के साथ नियमों को लागू करने को लेकर मुख्य सचिव एसएस संधू ने विभाग की समीक्षा बैठक की. मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने गुरुवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा की.

इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग को अपग्रेड करने के लिए अन्य प्रदेशों द्वारा अपनायी जा रही बेस्ट प्रेक्टिसिस का अध्ययन कर प्रदेश में भी लागू किया जाए. मुख्य सचिव ने डग्गामारी को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम तैयार किया जाए. साथ ही, मॉनिटरिंग एवं सर्विलांस सिस्टम का आधुनिकीकरण करते हुए एनपीआर कैमरा इंस्टॉलेशन कार्य में तेजी लायी जाए.

ये भी पढ़ें: पंजाब में कांग्रेस को संकट से उबारने में हरदा 'फेल' ! सोशल मीडिया पर सुना रहे 'गाथा'

मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले दिनों डग्गामारी पर लगाम लगाए जाने से अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं. डग्गामारी रुकने से परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने परिवहन निगम को बसों के फेरे बढ़ाए जाने हेतु प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने पर फोकस किया जाए.

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन विभाग की विभिन्न योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने और बेहतर कार्य योजनाओं के साथ नियमों को लागू करने को लेकर मुख्य सचिव एसएस संधू ने विभाग की समीक्षा बैठक की. मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने गुरुवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा की.

इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग को अपग्रेड करने के लिए अन्य प्रदेशों द्वारा अपनायी जा रही बेस्ट प्रेक्टिसिस का अध्ययन कर प्रदेश में भी लागू किया जाए. मुख्य सचिव ने डग्गामारी को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम तैयार किया जाए. साथ ही, मॉनिटरिंग एवं सर्विलांस सिस्टम का आधुनिकीकरण करते हुए एनपीआर कैमरा इंस्टॉलेशन कार्य में तेजी लायी जाए.

ये भी पढ़ें: पंजाब में कांग्रेस को संकट से उबारने में हरदा 'फेल' ! सोशल मीडिया पर सुना रहे 'गाथा'

मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले दिनों डग्गामारी पर लगाम लगाए जाने से अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं. डग्गामारी रुकने से परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने परिवहन निगम को बसों के फेरे बढ़ाए जाने हेतु प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने पर फोकस किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.