ऋषिकेश: शहर के नगर निगम में मुख्य नगर आयुक्त ने दो अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है, जिसमें एक कमेटी महिला उत्पीड़न की शिकायत के लिए बनाई है. वहीं, दूसरा उन कर्मचारियों के लिए बनाई गई है जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक हो चुकी है और वह कार्य करने में असमर्थ हों. दोनों टीमें लगातार कर्मचारियों पर नजर बनाए रखेंगी.
वहीं, मुख्य नगर आयुक्त एनएस क्युरियाल ने बताया कि नगर निगम में उनके द्वारा दो कमेटियों बनाई गई हैं, जिसमें पहली कमेटी का गठन महिला कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे महिलाएं स्वतंत्र भाव से बिना किसी दबाव के काम करें. इस दौरान अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी महिलाओं का उत्पीड़न करता है तो महिलाएं मामले को समिति की समक्ष उठा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी आग से लोग परेशान, नेता प्रतिपक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी
उधर, दूसरी कमेटी का जिक्र करते हुए क्युरियाल ने बताया कि निगम के हितों को ध्यान में रखते हुए इस कमेटी का गठन किया गया है, जिसका नाम स्क्रीनिंग कमेटी है. उन्होंने ने बताया कि ये कमेटी 50 वर्ष से अधिक हो चुके कर्मचारियों पर नजर रखेगी और इसकी रिपोर्ट बनाकर समिति को भेजेगी. जिससे इन कर्मचारियों को सेवा मुक्तकर नई भर्ती की जा सके और निगम का कार्य प्रभावित न हो.