ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी हुए कोरोना पॉजिटिव, सीएम एक बार फिर हुए क्वारंटाइन - cm trivendra singh rawat corona positive

trivendra singh rawat
त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 3:13 PM IST

11:59 September 02

सीएम के ओएसडी अभय सिंह रावत पाए गए कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं. दरअसल सीएम रावत के ओएसडी अभय सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद एहतियात बरतते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद को क्वारंटाइन कर दिया है. 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में तमाम कर्मचारियों के एंटीजन टेस्ट हुए. जिसमें कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्यमंत्री रावत के कुछ डे-ऑफिसर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कोविड-19 को लेकर एहतियात बरतते हुए फिलहाल 3 दिन के सेल्फ क्वारंटाइन में जाने का निर्णय लिया है.

जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह के सभी कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज कैबिनेट की बैठक समेत सचिवालय में सहकारिता से जुड़ी बैठक में हिस्सा लेने वाले थे. कैबिनेट मीटिंग के साथ ही सीएम रावत ने सहकारिता की बैठक को भी स्थगित दिया है.

पढ़ेंः उत्तराखंडः कोरोना संक्रमण के 571 नए केस, कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 20,398

हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने आवास से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमाम शासकीय कार्यों और दूसरे जरूरी कामों को निपटाते रहेंगे. आने वाले 3 दिनों तक मुख्यमंत्री अपने आवास में ही रहेंगे और सरकार के कामों से जुड़ी तमाम फाइलों को घर पर ही निपटाएंगे. कोविड-19 के बढ़ते खतरे और स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए सभी को एहतियात बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं.

11:59 September 02

सीएम के ओएसडी अभय सिंह रावत पाए गए कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं. दरअसल सीएम रावत के ओएसडी अभय सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद एहतियात बरतते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद को क्वारंटाइन कर दिया है. 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में तमाम कर्मचारियों के एंटीजन टेस्ट हुए. जिसमें कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्यमंत्री रावत के कुछ डे-ऑफिसर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कोविड-19 को लेकर एहतियात बरतते हुए फिलहाल 3 दिन के सेल्फ क्वारंटाइन में जाने का निर्णय लिया है.

जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह के सभी कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज कैबिनेट की बैठक समेत सचिवालय में सहकारिता से जुड़ी बैठक में हिस्सा लेने वाले थे. कैबिनेट मीटिंग के साथ ही सीएम रावत ने सहकारिता की बैठक को भी स्थगित दिया है.

पढ़ेंः उत्तराखंडः कोरोना संक्रमण के 571 नए केस, कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 20,398

हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने आवास से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमाम शासकीय कार्यों और दूसरे जरूरी कामों को निपटाते रहेंगे. आने वाले 3 दिनों तक मुख्यमंत्री अपने आवास में ही रहेंगे और सरकार के कामों से जुड़ी तमाम फाइलों को घर पर ही निपटाएंगे. कोविड-19 के बढ़ते खतरे और स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए सभी को एहतियात बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Sep 2, 2020, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.