देहरादून: मुख्यमंत्री कार्यालय में भी कोराना ने दस्तक दे दी है. अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी गोपाल सिंह रावत कोराना पॉजिटिव पाये गये हैं. बताया जा रहा है कि गोपाल रावत की बेटी कहीं बाहर आई थी, जिससे उनके परिवार के कई सदस्य भी संक्रमित हुए हैं. गोपाल रावत फिलहाल पिछले कुछ दिनों से सचिवालय और मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं आ रहे थे.
ईटीवी को मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में गोपाल सिंह रावत की बेटी देहरादून लौटी हैं. जिसके बाद कुछ संक्रमण मिलने के बाद बेटी का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. जिसमें ओएसडी की बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद परिवार के दूसरे सदस्यों में भी कोरोना के कुछ लक्षण दिखाई दिये. बाद में परिवार के सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया. जिसमें परिवार के दूसरे सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ें- केदारघाटी में बारिश से मची तबाही, गदेरे के तेज बहाव में चपेट में बही मशीनें और कार
बताया जा रहा है कि बेटी जिस बैंक गोपाल रावत की बेटी काम करती हैं वहां के कुछ कर्मचारी भी पॉजिटिव पाये गये थे. जिसके बाद सभी का टेस्ट करवाया गया. फिलहाल, गोपाल सिंह रावत लगभग 15 दिनों से मुख्यमंत्री कार्यालय या मुख्यमंत्री आवास नहीं आ रहे थे. लिहाजा इस बात से राहत है कि लंबे समय से मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यालय में तैनात कर्मचारी उनके संपर्क में नहीं आए हैं. अभी गोपाल सिंह रावत डॉक्टरों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.