देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सीएम और डोभाल के बीच उत्तराखंड में सुरक्षा को लेकर तमाम विषयों पर बातचीत भी हुई.
बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार शाम देहरादून पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की. डोभाल का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने उन्हें प्रदेश का गौरव बताया.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अजीत डोभाल की मुलाकात का मुख्य कारण प्रदेश के तमाम मसलों और सीमांत क्षेत्रों का विकास बताया गया.
इस मुलाकात से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपने परिवार के साथ पैतृक गांव घीड़ी पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना करने के साथ ग्रामीणों से भी मुलाकात की. ग्रामीणों ने अजीत डोभाल का ढोल दमाऊ से भव्य स्वागत किया.