ETV Bharat / state

थर्ड वेव से पहले पूरी हों सभी व्यवस्थाएं, CM तीरथ ने दिये ये निर्देश - CM Tirath held covid 19 review meeting

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों से कोविड महामारी के नियंत्रण एवं टीकाकरण की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली.

chief-minister-tirath-singh-reviewed-covid-19-through-video-conferencing
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की कोविड-19 की समीक्षा
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 4:42 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath Singh Rawat) ने शुक्रवार को सचिवालय में कोविड-19 महामारी (COVID-19) के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की. सभी जनपदों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों से कोविड महामारी के नियंत्रण एवं टीकाकरण की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हों. उन्होंने समस्त जनपदों की चिकित्सा इकाइयों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड की थर्ड वेव से पहले तैयारी का जो समय मिला है, इस दौरान सभी व्यवस्थाएं मजबूत की जायें.

सीएम ने क्या दिशा-निर्देश दिये

  1. वर्षाकाल के दृष्टिगत आपदा की दृष्टि से चिह्नित संवेदनशील स्थानों के बीच भी एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाये.
  2. सीएचसी स्तर पर भी कोविड केयर सेंटर बनाए जायें. देहरादून एवं हल्द्वानी में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की सुविधा को और बढ़ाना होगा.
  3. बच्चों के अनुरूप मेडिसिन एवं मास्क एवं उपकरणों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए.
  4. आशाओं के माध्यम से सप्लीमेंट न्यूट्रीशन आदि का वितरण शीघ्र सुनिश्चित किया जाये.
  5. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी टेस्टिंग की व्यवस्था की जाये. माइक्रो कन्टेनमेंट जोन एवं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को लगातार जारी रखें.
  6. वैक्सीनेशन को और अधिक गति देने के लिए लगातार लोगों को प्रेरित किया जाए.
  7. जिन दिव्यांगों एवं बुजुर्गों का अभी टीकाकरण पूर्ण नहीं हुआ है उनको चिह्नित किया जाये.
  8. जिलाधिकारियों द्वारा इनके लिए कैंप लगवाकर टीकाकरण किया जाये. कोविड पर नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान लगातार चलायें.
  9. लोकल सैलीब्रिटीज एवं महानुभावों को इसमें शामिल करते हुए जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जायें.

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने भविष्य में लॉकडाउन खुलने के दृष्टिगत भीड़ बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए बॉर्डर पर टेस्टिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए. एंट्री प्वाइंट में टेस्टिंग आदि की व्यवस्था की अद्यतन जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के अनुपालन की व्यवस्था चाक चौबन्द की जाये.

सीएस ने कहा कि आइवरमेक्टिन का डिस्ट्रीब्यूशन 30 जून तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाये. सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित किया जाये. मुख्य सचिव ने कहा कि टीकाकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायें.

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath Singh Rawat) ने शुक्रवार को सचिवालय में कोविड-19 महामारी (COVID-19) के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की. सभी जनपदों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों से कोविड महामारी के नियंत्रण एवं टीकाकरण की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हों. उन्होंने समस्त जनपदों की चिकित्सा इकाइयों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड की थर्ड वेव से पहले तैयारी का जो समय मिला है, इस दौरान सभी व्यवस्थाएं मजबूत की जायें.

सीएम ने क्या दिशा-निर्देश दिये

  1. वर्षाकाल के दृष्टिगत आपदा की दृष्टि से चिह्नित संवेदनशील स्थानों के बीच भी एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाये.
  2. सीएचसी स्तर पर भी कोविड केयर सेंटर बनाए जायें. देहरादून एवं हल्द्वानी में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की सुविधा को और बढ़ाना होगा.
  3. बच्चों के अनुरूप मेडिसिन एवं मास्क एवं उपकरणों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए.
  4. आशाओं के माध्यम से सप्लीमेंट न्यूट्रीशन आदि का वितरण शीघ्र सुनिश्चित किया जाये.
  5. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी टेस्टिंग की व्यवस्था की जाये. माइक्रो कन्टेनमेंट जोन एवं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को लगातार जारी रखें.
  6. वैक्सीनेशन को और अधिक गति देने के लिए लगातार लोगों को प्रेरित किया जाए.
  7. जिन दिव्यांगों एवं बुजुर्गों का अभी टीकाकरण पूर्ण नहीं हुआ है उनको चिह्नित किया जाये.
  8. जिलाधिकारियों द्वारा इनके लिए कैंप लगवाकर टीकाकरण किया जाये. कोविड पर नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान लगातार चलायें.
  9. लोकल सैलीब्रिटीज एवं महानुभावों को इसमें शामिल करते हुए जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जायें.

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने भविष्य में लॉकडाउन खुलने के दृष्टिगत भीड़ बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए बॉर्डर पर टेस्टिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए. एंट्री प्वाइंट में टेस्टिंग आदि की व्यवस्था की अद्यतन जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के अनुपालन की व्यवस्था चाक चौबन्द की जाये.

सीएस ने कहा कि आइवरमेक्टिन का डिस्ट्रीब्यूशन 30 जून तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाये. सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित किया जाये. मुख्य सचिव ने कहा कि टीकाकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.