देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपना कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. मुख्यमंत्री तीरथ ने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री तीरथ का आज दिल्ली दौरा था, जो उन्होंने स्थगित कर दिया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. सीएम तीरथ सिंह रावत हाल ही में नए मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त हुए थे. सत्ता संभालने के बाद उन्होंने महाकुंभ क्षेत्र समेत तमाम जगहों का दौरा भी किया था. एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कोविड-19 की जांच को लेकर सैंपल लिया गया था. जिसके बाद आज उनकी रिपोर्ट आई है.
-
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 22, 2021मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 22, 2021
सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. हालांकि उन्होंने लिखा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेट हुए हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से गुजारिश की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे सावधानी बरतें और अपनी जांच करवा लें.
-
सच में आपको आराम की सख़्त ज़रूरत है विशेषकर #उत्तराखंड के हित में। #getwellsoon https://t.co/MOVOitACHI
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) March 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सच में आपको आराम की सख़्त ज़रूरत है विशेषकर #उत्तराखंड के हित में। #getwellsoon https://t.co/MOVOitACHI
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) March 22, 2021सच में आपको आराम की सख़्त ज़रूरत है विशेषकर #उत्तराखंड के हित में। #getwellsoon https://t.co/MOVOitACHI
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) March 22, 2021
बता दें कि आज सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली जाने वाले थे, जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ केंद्रिय मंत्रियों और नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम था. लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत का ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. वहीं, सीएम तीरथ सिंह रावत की पत्नी और बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
वहीं सीएम तीरथ के कोरोना पॉजिटिव आने पर उत्तराखंड कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है. कांग्रेस ने लिखा है कि सच में आपको आराम की सख्त जरूरत है विशेषकर #उत्तराखंड के हित में. #getwellsoon