ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री तीरथ ने एक के बाद एक तीन अस्पतालों का किया निरीक्षण, कहा- सरकार पूरा सहयोग करेगी - CM Tirath Singh at covid Care Center in Raipur

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने आज रायपुर के 30 बेड के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम ऋषिकेश आईडीपीएल में निर्माणाधीन 500 बेडों के अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे और फिर मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश एम्स पहुंचकर यहां निदेशक प्रोफेसर रविकांत व उनकी टीम के साथ बैठक की.

CM Tirath Singh inspects covid Care Center in Raipur
रायपुर के कोविड केयर सेंटर का सीएम ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : May 7, 2021, 4:39 PM IST

Updated : May 7, 2021, 6:30 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही सेंटर में बन रहे 30 बेड के आईसीयू की स्थितियों को भी मुख्यमंत्री ने जाना.

मुख्यमंत्री को रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बताया कि आईसीयू में पांच बाईपास मशीनें भी लगाई गई हैं. मुख्यमंत्री ने यहां की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया. मुख्यमंत्री से सेंटर हेड डॉ. बीपी सिंह ने कोविड केयर सेंटर के संचालन के लिए चिकित्सकों व स्टाफ को बढ़ाने का आग्रह किया.

CM Tirath Singh inspects covid Care Center in Raipur
कोविड केयर सेंटर में सीएम

इस पर मुख्यमंत्री की ओर से सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया. साथ ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ आदि के भोजन, पानी व आराम करने की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये.

रायपुर के कोविड केयर सेंटर का सीएम ने किया निरीक्षण

पढ़ें- बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या ने बढ़ाई मुश्किल, 40 हजार से ज्यादा सैंपल रिपोर्ट अवेटेड

ऋषिकेश आईडीपीएल में निर्माणाधीन 500 बेडों का कोविड अस्पताल

रायपुर कोविड केयर सेंटर निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ऋषिकेश पहुंचे और यहां आईडीपीएल में निर्माणाधीन 500 बेड के कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरडीओ के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को निर्माणाधीन अस्पताल के पूरे ले-आउट से अवगत कराया. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल को दो सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 250-250 बेड की व्यवस्था की गई है. अस्पताल में लिक्विड पेट्रोलियम प्लांट लगाने के साथ ही यहां 24 घंटे बिजली बैकअप की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा फार्मेसी, लैब की भी व्यवस्था की जा रही है.

rishikesh IDPL covid hospital
ऋषिकेश आईडीपीएल में निर्माणाधीन कोविड अस्पताल का निरीक्षण करते सीएम.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिये. सीएम ने कहा कि यह युद्ध की स्थिति है और हमें कोई भी कमी नहीं छोड़नी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार से जो सहयोग की आवश्यकता है उसके बारे में तत्काल बताया जाए.

rishikesh aiims.
सीएम ने ऋषिकेश एम्स पहुंचकर तैयारियां का जायजा लिया.

ऋषिकेश एम्स भी पहुंचे सीएम

इसके बाद मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश एम्स पहुंचकर यहां निदेशक प्रोफेसर रविकांत व उनकी टीम के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर आदि के बारे में सीएम ने जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि वो 24 घंटे पहले अपनी ऑक्सीजन जरूरतों के लिए प्रशासन को अवगत कराएं ताकि अफरा-तफरी की स्थिति न बने.

rishikesh aiims.
ऋषिकेश एम्स में मौजूद उपकरणों का जायजा लेते सीएम

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोविड महामारी से जंग में जुटे सभी डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ का आभार भी जताया. मुख्यमंत्री को एम्स निदेशक ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में कम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट हैं, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है. अस्पताल में अभी 40 हजार लीटर के ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता है जिस पर मुख्यमंत्री ने इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही सेंटर में बन रहे 30 बेड के आईसीयू की स्थितियों को भी मुख्यमंत्री ने जाना.

मुख्यमंत्री को रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बताया कि आईसीयू में पांच बाईपास मशीनें भी लगाई गई हैं. मुख्यमंत्री ने यहां की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया. मुख्यमंत्री से सेंटर हेड डॉ. बीपी सिंह ने कोविड केयर सेंटर के संचालन के लिए चिकित्सकों व स्टाफ को बढ़ाने का आग्रह किया.

CM Tirath Singh inspects covid Care Center in Raipur
कोविड केयर सेंटर में सीएम

इस पर मुख्यमंत्री की ओर से सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया. साथ ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ आदि के भोजन, पानी व आराम करने की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये.

रायपुर के कोविड केयर सेंटर का सीएम ने किया निरीक्षण

पढ़ें- बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या ने बढ़ाई मुश्किल, 40 हजार से ज्यादा सैंपल रिपोर्ट अवेटेड

ऋषिकेश आईडीपीएल में निर्माणाधीन 500 बेडों का कोविड अस्पताल

रायपुर कोविड केयर सेंटर निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ऋषिकेश पहुंचे और यहां आईडीपीएल में निर्माणाधीन 500 बेड के कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरडीओ के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को निर्माणाधीन अस्पताल के पूरे ले-आउट से अवगत कराया. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल को दो सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 250-250 बेड की व्यवस्था की गई है. अस्पताल में लिक्विड पेट्रोलियम प्लांट लगाने के साथ ही यहां 24 घंटे बिजली बैकअप की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा फार्मेसी, लैब की भी व्यवस्था की जा रही है.

rishikesh IDPL covid hospital
ऋषिकेश आईडीपीएल में निर्माणाधीन कोविड अस्पताल का निरीक्षण करते सीएम.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिये. सीएम ने कहा कि यह युद्ध की स्थिति है और हमें कोई भी कमी नहीं छोड़नी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार से जो सहयोग की आवश्यकता है उसके बारे में तत्काल बताया जाए.

rishikesh aiims.
सीएम ने ऋषिकेश एम्स पहुंचकर तैयारियां का जायजा लिया.

ऋषिकेश एम्स भी पहुंचे सीएम

इसके बाद मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश एम्स पहुंचकर यहां निदेशक प्रोफेसर रविकांत व उनकी टीम के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर आदि के बारे में सीएम ने जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि वो 24 घंटे पहले अपनी ऑक्सीजन जरूरतों के लिए प्रशासन को अवगत कराएं ताकि अफरा-तफरी की स्थिति न बने.

rishikesh aiims.
ऋषिकेश एम्स में मौजूद उपकरणों का जायजा लेते सीएम

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोविड महामारी से जंग में जुटे सभी डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ का आभार भी जताया. मुख्यमंत्री को एम्स निदेशक ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में कम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट हैं, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है. अस्पताल में अभी 40 हजार लीटर के ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता है जिस पर मुख्यमंत्री ने इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

Last Updated : May 7, 2021, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.