देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिन है. CM Dhami के जन्मदिन को भाजपा युवा संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. जिसके तहत सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का प्रदेश भर में आयोजन किया गया. इसी क्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हाथीबड़कला स्थित काली मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया और सीएम की लंबी उम्र की दुआ मांगी.
सीएम धामी ने काटा केक: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में पहुंचकर केक कटा. इसी बीच उनको नेताओं समेत तमाम लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी. इसके अलावा सीएम को सोशल मीडिया के माध्यम से भी नेताओं ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सीएम धामी के जन्मदिन पर सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है. ईश्वर से प्रार्थना है कि भगवान उनको शक्ति दें कि भ्रष्टाचार को खत्म करने का सीएम ने जो संकल्प लिए है, उसको पूरा कर सकें.
कार्यकर्ताओं ने बांटे फल: गांधी चौक पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल के नेतृत्व में लोगों को मिष्ठान और फल वितरित किये गये. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लंबी उम्र की कामना की गई. वहीं, दूसरी ओर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र रावत के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दलाई हिल पर सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया.
कांग्रेस ने सीएम धामी को दी जन्मदिन की बधाई: कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही कहा कि आज भाजपा उनके जन्मदिन को युवा संकल्प दिवस के रूप में मना रही है, जो अच्छी बात है, लेकिन जिन युवाओं पर राज्य सरकार ने लाठियां भांजी थी और जिन युवाओं और बेरोजगारों के रोजगार को बेचा गया है,वो बेरोजगार नौजवान आज भी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठा रहे हैं. ऐसे में अगर मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन पर प्रदेश के युवाओं को भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच का तोहफा देते हैं,तो इससे राज्य में अच्छा संदेश जाएगा.
ये भी पढ़ें: बीजेपी में जारी है बागेश्वर उपचुनाव की जीत का जश्न, सीएम धामी का होगा सम्मान, लोकसभा चुनाव के लिए कल से अभियान