देहरादून: प्रदेश के सभी जनपदों में बालिका दर में सुधार लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना लाई जा रही है. इसके शुभारंभ के लिए शासनादेश जारी हो चुका है. इस योजना के तहत गर्भवती महिला और नवजात बच्ची को बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष किट प्रदान की जाएगी.
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना योजना के अंतर्गत मां और दो नवजात बालिकाओं/जुड़वा बालिकाओं के जन्म पर महालक्ष्मी किट प्रदान की जाएगी. जिसमें जच्चा-बच्चा से संबंधित विभिन्न प्रकार की वस्तुएं व जानकारी होगी.
पढ़ें- 72 घंटे में खत्म हो जाएगी कोरोना वैक्सीन, अभी 45+ वाले 40% लोगों को नहीं लगा है टीका
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना का उद्देश्य
- संस्थागत प्रसव के दौरान बालिका दर को बढ़ावा देना.
- मातृ मृत्यु और बालिका मृत्यु दर में कमी लाना.
- प्रसव के समय मां और बालिका को आवश्यक सामग्री प्रदान करना. जिससे मां और नवजात बालिका की अतिरिक्त देखभाल की जा सके.
- स्तनपान के बारे में जानकारी विशेषकर नवजात बालिका को पहले एक घंटे के अंदर स्तनपान कराए जाने के संबंध में.
- प्रसव उपरांत स्वच्छता के बारे में जागरूक करना.
इस तरह मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ उठाने के लिए गर्भवती महिला को आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण करना होगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना जरूरी है. पंजीकरण आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा खुद किया जाएगा. लाभार्थी भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं. इस योजना की अधिक जानकारी के लिए अपने निकट आंगनबाड़ी केंद्र में संपर्क कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट में ये मिलेगा
करीब साढ़े तीन हजार रुपये मूल्य की मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना में जच्चा और बच्चा के लिए ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, छुआरा, इत्यादि दिया जाएगा. इसके साथ ही मां के लिए बेडशीट, हैंडवाश, साड़ी, सूट, स्कार्फ, साबुन, मौजे, नेलकटर आदि सामग्री भी दी जाएगी. वहीं जन्म लेने वाली बेटी के लिए सूती कपड़े, तौलिया, कंबल, रबरशीट, तेल, साबुन आदि सामग्री दी जाएगी.