देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय खेलों को लेकर बुधवार को एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित खेलों की तैयारियों को समय से पहले पूरा करने के दिशानिर्देश दिए. वहीं, इस बैठक का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में किया गया था.
बुधवार को मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राष्ट्रीय खेल सचिवालय का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले आगामी राष्ट्रीय खेल के लिए सभी तैयारियां अक्टूबर 2020 तक पूरी कर ली जाए.
यह भी पढ़ें-165 साल बाद डाक विभाग के अस्तित्व को चुनौती, डिजिटाइजेशन से संघर्ष
दरअसल, राज्य में 2021 में राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित है. ऐसे में इससे पहले ही सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने निर्देश दिए कि खेलों को लेकर निर्माण कार्यों को समय से पूरा कर लिया जाए. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन राज्यों में पिछले राष्ट्रीय खेल हुए हैं, उनके राज्यों के अनुभवों का भी लाभ लिया जाय.
यह भी पढ़ें-राफेल डील पर हरदा ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- यूपीए की डील में लगाया छौंका
बता दें कि राष्ट्रीय खेलों में 34 खेल प्रतियोगिताएं होंगी. ये प्रतियोगितायें देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, गुलरभोज, ऋषिकेश, नैनीताल, रूद्रपुर में 14 दिनों तक आयोजित की जाऐंगी. देहरादून में 15 खेलों और हल्द्वानी में 8 खेलों का आयोजन किया जायेगा. बॉक्सिंग प्रतियोगिता पिथौरागढ़ में आयोजित की जाऐगी.
यह भी पढ़ें-यहां बैन के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा प्लास्टिक का प्रयोग, न लोग जागरूक और न प्रशासन को खबर
वहीं, देहरादून और हल्द्वानी में एक-एक खेल गांव भी बनाया जायेगा. देहरादून के खेल गांव में आठ हजार खिलाड़ियों और अधिकारियों की रहने की व्यवस्था होगी. जबकि, हल्द्वानी के खेल गांव में चार हजार खिलाड़ियों और अधिकारियो के रहने के इंतजाम किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-हॉस्पिटल से डिस्चार्च होकर धरने पर बैठे हरीश रावत, कहा- बीजेपी को सद्बुद्धि दे भगवान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार को राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए वित्तीय सहायता के लिए जो प्रस्ताव भेजे गए हैं. उनपर भी निगरानी रखी जाने को कहा है.
सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए जो भी कार्य किये जा रहे हैं. ये सभी कार्य खेल विशेषज्ञों और स्पोर्ट्स बॉडी से समन्वय कर किये जाए. इस दौरान समीक्षा बैठक में खेल मंत्री अरविंद पांडेय समेत खेल विभाग से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे.