ETV Bharat / state

देहरादून कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सीजेआई चंद्रचूड़, कहा- भारत की विविधता में एकता का विशेष महत्व है - Dehradun Forest Research Institute

CJI DY Chandrachud reached dehradun भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ आज देहरादून पहुंचे. इसी बीच उन्होंने FRI में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भारत के संविधान और यहां की संस्कृति को लेकर अपने विचार रखें. Chief Justice DY Chandrachud.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 2, 2023, 4:55 PM IST

देहरादून: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ आज सुबह दिल्ली से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह FRI रवाना हुए. जिसके बाद उन्होंने न्यायमूर्ति के सी धूलिया मेमोरियल लेक्चर और कर्मभूमि फाउंडेशन द्वारा देहरादून फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में आयोजित निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया.

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने भारत को लेकर रखे अपने विचार: पुरस्कार समारोह के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने भारत को बाकी राष्ट्रों से अलग बनाने वाली विशेषताओं के बारे में अपने विचार रखें. साथ ही कहा कि भारत एक सौभाग्यशाली देश है और यहां रहने वाले लोग भी उतने ही सौभाग्यशाली हैं. भारत के संविधान को एक पवित्र पुस्तक बताते हुए मुख्य न्यायाधीश ने अपनी बातें रखते हुए कहा कि भारत की विविधता में एकता का विशेष महत्व है और यहां की भाषा और लोग देश को बाकी राष्ट्रों से अलग बनाते हैं.

CJI DY Chandrachud reached dehradun
FRI में आयोजित पुरस्कार समारोह में पहुंचे चीफ जस्टिस चंद्रचूड़
ये भी पढ़ें: SC कॉलेजियम ने 3 उच्च न्यायालयों के लिए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की

शाम 4 बजे दिल्ली रवाना हुए CJI डीवाई चंद्रचूड़: मुख्य न्यायाधीश के आगमन को लेकर पुलिस विभाग ने भी कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए थे. उनके कार्यक्रम को लेकर मुख्य न्यायाधीश के प्रोटोकॉल से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को चकबंदी भी किया गया था. तय कार्यक्रम के अनुसार ही सुबह करीब 8:30 बजे मुख्य न्यायाधीश देहरादून पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने करीब 9:30 बजे फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जबकि उसके बाद वह करीब 4:00 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें: Finolex Cables Case: सुप्रीम कोर्ट ने फिनोलेक्स केबल्स मामले में एनसीएलएटी सदस्यों को जारी किया अवमानना नोटिस

देहरादून: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ आज सुबह दिल्ली से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह FRI रवाना हुए. जिसके बाद उन्होंने न्यायमूर्ति के सी धूलिया मेमोरियल लेक्चर और कर्मभूमि फाउंडेशन द्वारा देहरादून फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में आयोजित निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया.

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने भारत को लेकर रखे अपने विचार: पुरस्कार समारोह के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने भारत को बाकी राष्ट्रों से अलग बनाने वाली विशेषताओं के बारे में अपने विचार रखें. साथ ही कहा कि भारत एक सौभाग्यशाली देश है और यहां रहने वाले लोग भी उतने ही सौभाग्यशाली हैं. भारत के संविधान को एक पवित्र पुस्तक बताते हुए मुख्य न्यायाधीश ने अपनी बातें रखते हुए कहा कि भारत की विविधता में एकता का विशेष महत्व है और यहां की भाषा और लोग देश को बाकी राष्ट्रों से अलग बनाते हैं.

CJI DY Chandrachud reached dehradun
FRI में आयोजित पुरस्कार समारोह में पहुंचे चीफ जस्टिस चंद्रचूड़
ये भी पढ़ें: SC कॉलेजियम ने 3 उच्च न्यायालयों के लिए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की

शाम 4 बजे दिल्ली रवाना हुए CJI डीवाई चंद्रचूड़: मुख्य न्यायाधीश के आगमन को लेकर पुलिस विभाग ने भी कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए थे. उनके कार्यक्रम को लेकर मुख्य न्यायाधीश के प्रोटोकॉल से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को चकबंदी भी किया गया था. तय कार्यक्रम के अनुसार ही सुबह करीब 8:30 बजे मुख्य न्यायाधीश देहरादून पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने करीब 9:30 बजे फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जबकि उसके बाद वह करीब 4:00 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें: Finolex Cables Case: सुप्रीम कोर्ट ने फिनोलेक्स केबल्स मामले में एनसीएलएटी सदस्यों को जारी किया अवमानना नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.