देहरादून: शुक्रवार को सचिवालय संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ही नहीं पहुंचे. शपथ ग्रहण समारोह में कर्मचारियों के लिए लगाई गई कुर्सियां भी खाली पड़ी रहीं. जिसके बाद औपचारिकता मात्र पूरी कर के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.
उत्तराखंड सचिवालय में अगले 2 वर्षों के लिए निर्वाचित सचिवालय संघ कार्यकारिणी का शुक्रवार को सचिवालय परिसर में दोपहर 12:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह होना था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के अलावा मुख्य सचिव ओमप्रकाश इत्यादि आमंत्रित थे. मगर शपथ ग्रहण समारोह के तय समय के घंटों बाद तक भी मुख्य अतिथि कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. केवल मुख्य अतिथि ही नहीं बल्कि प्रांगण में कर्मचारियों के लिए लगाई गई कुर्सियां भी खाली पड़ी रहीं.
पढ़ें- डोईवाला पहुंचे CM त्रिवेंद्र, चमोली आपदा में मारे गए लोगों की आत्म शांति यज्ञ में लिया हिस्सा
12 बजे रखे गए शपथ ग्रहण समारोह में सचिवालय संघ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रबंध किया गया था. मगर कार्यक्रम में देर के बाद देर होती चली गई. इसके अलावा वहां चल रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की बैठक में खलल पड़ने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी आवाज धीमी करने को कहा.
पढ़ें- वन विभाग कैंपा के जरिए कई योजनाओं को करेगा पूरा, CM ने दिए ये निर्देश
सचिवालय संघ की नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बाद में सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने खुद ही शपथ ग्रहण कर लिया. सचिवालय संघ के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को औपचारिकता स्वरूप संपन्न कर दिया गया.