ETV Bharat / state

विकासनगर: सड़क हादसे में घायल छत्तीसगढ़ के छात्र की इलाज के दौरान मौत - car bike accident in selakui

बीती देर रात सेलाकुई बाजार में पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे में डीबीएस कॉलेज सेलाकुई में बीबीए द्वितीय ईयर के दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, जबकि दूसरे छात्र को सिनर्जी अस्पताल रेफर किया गया है.

Vikasnagar
विकासनगर
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 1:51 PM IST

विकासनगर: सेलाकुई बाजार में पेट्रोल पंप के पास देर रात सड़क हादसे में दो छात्र गंभीर घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं एक छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, जबकि दूसरे छात्र को सिनर्जी अस्पताल रेफर किया गया है.फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं दोनों छात्र छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.

बता दें कि बीती देर रात सेलाकुई बाजार में पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे में डीबीएस कॉलेज सेलाकुई में बीबीए द्वितीय ईयर के दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने तत्काल निजी वाहन से नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों छात्रों को सुभारती अस्पताल झाझरा ले जाया गया, जहां एक छात्र की मौत हो गई और दूसरे छात्र को डॉक्टरों ने सिनर्जी अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं दोनों छात्र छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.
पढ़ें- हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से 72 लोग को फूड प्वाइजनिंग, जांच के आदेश

थाना प्रभारी मनमोहन सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने पर शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. घटना के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मृतक संजय श्रीवास्तव पुत्र शेखर श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ के कोंडा का निवासी था और दूसरा घायल छात्र प्रियांशु जायसवाल पुत्र मनोज जायसवाल छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर का रहने वाला है.

विकासनगर: सेलाकुई बाजार में पेट्रोल पंप के पास देर रात सड़क हादसे में दो छात्र गंभीर घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं एक छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, जबकि दूसरे छात्र को सिनर्जी अस्पताल रेफर किया गया है.फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं दोनों छात्र छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.

बता दें कि बीती देर रात सेलाकुई बाजार में पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे में डीबीएस कॉलेज सेलाकुई में बीबीए द्वितीय ईयर के दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने तत्काल निजी वाहन से नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों छात्रों को सुभारती अस्पताल झाझरा ले जाया गया, जहां एक छात्र की मौत हो गई और दूसरे छात्र को डॉक्टरों ने सिनर्जी अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं दोनों छात्र छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.
पढ़ें- हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से 72 लोग को फूड प्वाइजनिंग, जांच के आदेश

थाना प्रभारी मनमोहन सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने पर शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. घटना के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मृतक संजय श्रीवास्तव पुत्र शेखर श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ के कोंडा का निवासी था और दूसरा घायल छात्र प्रियांशु जायसवाल पुत्र मनोज जायसवाल छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.