ETV Bharat / state

नए कलेवर में दिखेगी उत्तराखंड पुलिस, चीता पुलिस को मिलेगी स्मार्ट पिस्टल - उत्तराखंड पुलिस

उत्तराखंड पुलिस अब आधुनिक अवतार में दिखने वाली है. देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों की चीता पुलिस को जल्द स्मार्ट पिस्टल मिलने वाली हैं. इन पिस्टल की खास बात ये है कि ये सेफ्टी के साथ-साथ फुल ऑटोमेटिक होंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 16, 2023, 6:20 PM IST

Updated : May 16, 2023, 8:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस अब स्मार्ट पुलिसिंग की राह पर चलने जा रही है. जिसके तहत पहले चरण में देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों की पुलिस को स्मार्ट बनाया जा रहा है. अब इन तीन जिलों की चीता पुलिस को शॉर्ट रेंज वेंपन दिए जा रहे हैं. लेटेस्ट मॉडल की 9 एमएम पिस्टल सेफ्टी के साथ फुल ऑटोमेटिक होंगी.

केंद्र सरकार की पुलिस मॉडर्नाइजेशन स्कीम के तहत उत्तराखंड पुलिस को करीब 6 करोड़ रुपये का बजट बीते साल मिला था. बजट में से करीब 1 करोड़ रुपये की 200 से ज्यादा शॉर्ट रेंज वेंपन पिस्टल अब चीता पुलिस को मिलने जा रही हैं. चीता पुलिस की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है. जुलाई महीने के अंत तक सभी चीता पुलिस को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से पिस्टल दी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: नशे की लत ने रिजवान को बना दिया चोर, 5 लाख के गहनों के साथ हुआ गिरफ्तार

डीआईजी सेंथिल अबुदई ने बताया कि सिटी इलाकों में तुरंत कार्रवाई की जरूरत है. इसलिए छोटे हथियार से चीता पुलिस को सहूलियत मिलेगी. भारत सरकार ने पुलिस फंड के तहत पिछले साल जो फंड दिया था, उससे तीन बड़े जिलों पौड़ी, टिहरी और नैनीताल में स्मार्ट कंट्रोल रूम बनाने का काम चल रहा है. उसी फंड के अंतर्गत छोटे हथियार यानी 9 एमएम की पिस्टल चीता पुलिस को दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में चीता पुलिस को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. साथ ही कहा कि शहर के अंदर जो पुलिस कर्मी पेट्रोलिंग करते हैं, उनके पास छोटे हथियार रहेंगे, क्योंकि शहर के अंदर क्विक रिस्पांस के पैरामीटर हैं.
ये भी पढ़ें: अभियान धोखाधड़ी की प्रगति की हुई समीक्षा, 78 अभियुक्त हो चुके गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस अब स्मार्ट पुलिसिंग की राह पर चलने जा रही है. जिसके तहत पहले चरण में देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों की पुलिस को स्मार्ट बनाया जा रहा है. अब इन तीन जिलों की चीता पुलिस को शॉर्ट रेंज वेंपन दिए जा रहे हैं. लेटेस्ट मॉडल की 9 एमएम पिस्टल सेफ्टी के साथ फुल ऑटोमेटिक होंगी.

केंद्र सरकार की पुलिस मॉडर्नाइजेशन स्कीम के तहत उत्तराखंड पुलिस को करीब 6 करोड़ रुपये का बजट बीते साल मिला था. बजट में से करीब 1 करोड़ रुपये की 200 से ज्यादा शॉर्ट रेंज वेंपन पिस्टल अब चीता पुलिस को मिलने जा रही हैं. चीता पुलिस की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है. जुलाई महीने के अंत तक सभी चीता पुलिस को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से पिस्टल दी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: नशे की लत ने रिजवान को बना दिया चोर, 5 लाख के गहनों के साथ हुआ गिरफ्तार

डीआईजी सेंथिल अबुदई ने बताया कि सिटी इलाकों में तुरंत कार्रवाई की जरूरत है. इसलिए छोटे हथियार से चीता पुलिस को सहूलियत मिलेगी. भारत सरकार ने पुलिस फंड के तहत पिछले साल जो फंड दिया था, उससे तीन बड़े जिलों पौड़ी, टिहरी और नैनीताल में स्मार्ट कंट्रोल रूम बनाने का काम चल रहा है. उसी फंड के अंतर्गत छोटे हथियार यानी 9 एमएम की पिस्टल चीता पुलिस को दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में चीता पुलिस को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. साथ ही कहा कि शहर के अंदर जो पुलिस कर्मी पेट्रोलिंग करते हैं, उनके पास छोटे हथियार रहेंगे, क्योंकि शहर के अंदर क्विक रिस्पांस के पैरामीटर हैं.
ये भी पढ़ें: अभियान धोखाधड़ी की प्रगति की हुई समीक्षा, 78 अभियुक्त हो चुके गिरफ्तार

Last Updated : May 16, 2023, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.