देहरादूनः थाना नेहरू क्षेत्र के अंतर्गत मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने एक शख्स से लाखों रुपए की ठगी की. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
अशोक कुमार वर्मा निवासी डिफेंस कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई कि 12 जुलाई को ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन किया था. उसके बाद टाटा कैपिटल के नाम से अशोक कुमार को एक मेल आया. जिसमें 5 लाख रुपए का मुद्रा लोन स्वीकृति बताया गया.
इसके बाद अशोक को अलग-अलग नंबरों से कॉल आनी शुरू हो गई. अशोक के पास मनप्रीत और उसके सहयोगी बताने वाले मनीष कुमार का फोन आया. उन्होंने खुद को टाटा कैपिटल का अकाउंट एमडी और सहयोगी बताया. दोनों के द्वारा बताया गया कि लोन देने से पहले अलग-अलग चार्ज के नाम पर रकम जमा करानी होगी.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार, गूगल सर्च हिस्ट्री से खुला राज
अशोक कुमार दोनों आरोपियों के झांसे में आ गये. अलग-अलग तारीखों पर साढ़े चार लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. लेकिन अशोक कुमार को लोन नहीं मिला. उसके बाद भी दोनों आरोपी और रुपए की मांग करते रहे. अशोक कुमार को संदेह हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हो रही है. अशोक ने अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने मोबाइल नंबर बंद कर दिये.
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पीड़ित अशोक कुमार वर्मा की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा नंबरों और मेल की जांच की जा रही है.